आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकेंगे। इन सभी टीवी में आपको वो फीचर्स मिलेंगे, जो पहले केवल प्रीमियम टीवी में दिए जाते थे। आइए इन स्मार्ट टीवी पर डालते हैं एक नजर…
BPL Stellar
कीमत : 9,999 रुपये
स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। यह टीवी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी में 30W के स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस टीवी में नेटफ्लिक्स और यूट्यूब ऐप का सपोर्ट मिलेगा।
Blaupunkt GenZ
कीमत : 9,999 रुपये
Blaupunkt GenZ स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। यह टीवी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी में 30W के स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस टीवी में नेटफ्लिक्स और यूट्यूब ऐप का सपोर्ट मिलेगा।
Coocaa
कीमत : 10,999 रुपये
Coocaa शानदार स्मार्ट टीवी में से एक है। इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसके अलावा टीवी में यूजर्स को दो स्पीकर मिलेंगे।
HUIDI
कीमत : 12,299 रुपये
HUIDI स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसके साथ ही टीवी में नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे ऐप का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा टीवी में 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी और 2 स्पीकर मिलेंगे।
Thomson 9A
कीमत : 13,799 रुपये
इस स्मार्ट टीवी में आपको 32 इंच का एचडी Ready LED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में एंड्रॉयड (गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट) ऑपरेटिंग सिस्टम और 24 वॉट पावर वाले स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा इस टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ओटीटी ऐप की सुविधा दी गई है।