16 मई को पीएम मोदी लखनऊ दौरा, प्रधानमंत्री के लिए बनेगा ‘मिनी दफ्तर’

लखनऊ। प्रधानमंत्री 16 मई को लखनऊ आएंगे। कार्यक्रम स्थल पर उनके लिए एक मिनी दफ्तर बनाया जाएगा। यानी जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में रहेंगे, मिनी पीएमओ कार्य करता रहेगा।

प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंध की जा रही हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 मई के आगमन को देखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने उन मार्गों का निरीक्षण किया जहां से फ्लीट गुजरेगी। उनके साथ नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी भी थे। डीएम ने एयरपोर्ट और सभी गेस्ट हाउस में निर्बाध बिजली सप्लाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर निगम से बिजली के खंभों पर तिरंगे रंगों की रोशनी वाली एलईडी लाइटें लगाने का निर्देश दिया। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था अचूक रखने के लिए ड्यूटी पोस्ट लगाने का निर्देश दिया।

साथ ही नगर निगम, पीडब्ल्यूडी से कहा है कि जहां भी जरूरत हो वहां बैरिकेडिंग लगवाएं। नालों की साफ सफाई, सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस समेत अन्य प्रोटोकॉल में शामिल व्यवस्थाएं भी समय से करने का निर्देश दिया है।

यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 16 मई को वीवीआईपी कार्यक्रम रहेगा। इस कार्यक्रम में पीएम भी हिस्सा लेंगे। इसके मद्देनजर हल्के और भारी वाहनों का रविवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक डायवर्जन रहेगा।

 छोटे वाहनों का इस रास्ते आवागमन रहेगा 

इधर रोक रहेगी
-अमौसी से आने वाले वाहन अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेगें।
इधर से जाएं
यह वाहन अमौसी तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल व डोमेस्टिक एयरपोर्ट होकर जा सकेगें।
इधर रोक रहेगी
-लालबत्ती चौराहे से आने वाले वाहन बंदरियाबाग चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा।
इधर से जाएं
-यह वाहन प्रेरणा केन्द्र लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जा सकेगा।
इधर रोक रहेगी
-बंदरिया बाग चौराहा से वाहन राजभवन की ओर नही जा सकेगा।
इधर से जाएं
-यह वाहन लालबत्ती चौराहा लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जा सकेगा।
इधर रोक रहेगी
-डीएसओ चौराहे से वाहन राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा।्र
इधर से जाएं
यह वाहन पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जा सकेगा।
भारी वाहनों का आवागमन इस रास्ते रहेगा
इधर रोक रहेगी
-कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बंथरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड स्कूटर इंडिया, सैनिक स्कूल, अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नही आ सकेगें।
इधर से जाएं
-यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटिबगिया, मोहान रोड़, बुद्धेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।
इधर रोक रहेगी
-बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे, अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही आ सकेगें।
इधर से जाएं
-यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
इधर रोक रहेगी
-रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीदपथ की ओर नही आ सकेंगें।
इधर से जाएं
-यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
इधर रोक रहेगी
-सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें।
इधर से जाएं
-यह वाहन हैदरगढ़, बाराबंकी या मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।
इधर रोक रहेगी
-बाराबंकी की तरफ से आने वाले भारी वाहन कमता तिराहा की ओर नही आ सकेंगे।
इधर से जाएं
-यह वाहन इन्दिरानहर पुल से किसान पथ होते हुए गोसाईगंज मोहनलागंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
इधर रोक रहेगी
-हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन रोडवेज व सिटी बसें डीएसओ चैराहा, राजभवन की ओर नही जा सकेंगे।
इधर से जाएं
-यह सिकन्दरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
इधर रोक रहेगी
-कुंवर जगदीश चौराहा से रोडवेज व सिटी बसें लोको, केकेसी, रविंद्रालय, चारबाग तिराहा एवं करियप्पा, लालबत्ती की तरफ नही जा सकेंगे।
इधर से जाएं
-यह फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैय्या या बंगला बाजार, तेलीबाग होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
इधर रोक रहेगी
-अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहा से रोडवेज व सिटी बसें कटाई पुल चैराहा की तरफ नही आ सकेंगे।
इधर से जाएं
-यह वाहन शहीद पथ होते हुए उतरेठिया तेलीबाग, बंगलाबाजार होकर अपने गंतब्य को जा सकेंगे।
इधर रोक रहेगी
-पॉलीटेक्निक चौराहे से रोडवेज व सिटी बसें गोमतीनगर, समतामूलक चौराहा, 1090 चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नही जा सकेंगे।
इधर से जाएं
-यह वाहन बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here