1917 और लिटिल वुमन की चीन में हो सकती है रिलीजिंग, सर्टिफिकेट मिला

सैम मेंडेस की वार ड्रामा 1917 और ग्रेटा गेरविंग की लिटिल वुमन चीन में थिएटर खुलने के बाद रिलीज होने वाली पहली फिल्में हो सकती हैं। दोनों फिल्मों को चीन में सेंसर से सर्टिफिकेट मिल चुका है और इन्हें ऑस्कर अवॉर्ड के तुरंत बाद फरवरी में रिलीज किया जाना था। लेकिन, कोरोनावायरस महामारी के चलते इनकी रिलीज रुक गई थी।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इन फिल्मों की कोई नई रिलीज डेट तय नहीं की गई है, लेकिन दोनों फिल्मों के नए पोस्टर्स जारी कर दिए गए हैं। चीन प्रशासन ने शुक्रवार को कहा है कि मनोरंजन के स्थानों को दोबारा खोला जा सकता है। लेकिन, इन स्थानों का प्रबंध देखने वालों को भीड़ को नियंत्रण में रखना होगा और प्री-बुकिंग के तरीके अपनाने होंगे। एक सूत्र ने बताया कि चीन में 5 जून को सिनेमा हॉल दोबारा खोले जा सकते हैं। लेकिन, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इन फिल्मों के नए पोस्टर और प्रमोशनल मटीरियल से ऐसा संकेत मिल रहा है कि चीन में रोजमर्रा की जिंदगी नॉर्मल होने के बाद यह फिल्में रिलीज की जाएंगी। 1917 के पोस्टर में दो सैनिक फूलों से भरे चेरी के पेड़ों के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसकी टैगलाइन में लिखा है- सिनेमा के साथ डेट करें, उसी तरह साथ मिलकर जैसे पहले करते थे।

लिटिल वुमन को भी चीन में फरवरी में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया जाना था। अब इसके पोस्टर पर टैग लाइन लिखी हुई है- प्यार और आजादी को भूलना मत। बड़े स्क्रीन पर, हमारे साथ बने रहिए।

ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म माओयान पर भी लिटिल वुमन का प्रमोशन हो रहा है। यहां लिखा जा रहा है कि प्यार और खुशी के लिए हमेशा ही इंतजार किया जा सकता है। सिनेमा स्क्रीन तैयार हो चुके हैं और आपका इंतजार कर रहे हैं।

1917 में जॉर्ज मैके, डीन चार्ल्स चैपमैन सैनिकों की भूमिकाओं में हैं। कहानी के अनुसार इन लोगों को दुश्मन के इलाके के बीचों-बीच जाकर एक मैसेज देने का काम सौंपा जाता है। अगर ये लोग उस संदेश को पहुंचा देते हैं, तो इससे 1600 ब्रिटिश सैनिकों की जान बच जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here