1st Test Day 4 : सरफराज की सेंचुरी, पंत की फिफ्टी…बैकफुट पर कीवी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले का चौथा दिन है। बारिश थम चुकी है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है। हालांकि इस मुकाबले में जब भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी तब लग रहा था भारत के हाथ से मैच निकल गया है लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए है क्योंकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कीवियों को करारा जवाब दिया है।

मैच के चौथे दिन सरफराज खान ने शतक जडक़र भारत को मैच में जोरदार वापसी दिलायी जबकि उनके साथ बल्लेबाजी करने आये पंत ने अच्छे हाथ दिखाते हुए अर्धशतक लगाया है। समाचार लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट पर 344 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

हालांकि मैच अभी बारिश की वजह से रुका हुआ है। भारत ने पहली पारी में 46 रन बनाये थे जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम को 356 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई थी लेकिन अब वो बढ़त को भारत पार करता हुआ नजर आ रहा है।

भारत महज 12 रन से पीछे है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 344 रन बना लिए हैं। सरफराज खान और ऋषभ पंत नाबाद हैं। सरफराज शतक पूरा कर चुके हैं। पंत भी फिफ्टी बना ली है। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।

विराट कोहली (70 रन) तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट हुए थे। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा 52 और यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल ने 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट लिया।

न्यूजीलैंड पहली पारी में 402 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया था। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका था।

Sarfaraz Khan was pumped up after getting to his century•Oct 19, 2024•AFP/Getty Images

भारत में टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर

  • 46 – IND vs NZ, बेंगलुरु, 2024*
  • 62 – NZ v IND, मुंबई, 2021
  • 75 – IND v WI, दिल्ली, 1987
  • 76 – IND v SA, अहमदाबाद, 2008
  • 79 – SA v IND, नागपुर, 2015

टेस्ट मैचों में भारत का सबसे कम स्कोर

  • ’36 बनाम AUS, एडिलेड, 2020
  • 42 बनाम ENG, लॉर्ड्स, 1974
  • 46 बनाम NZ, बेंगलुरु, 2024*
  • 58 बनाम AUS, ब्रिस्बेन, 1947
  • 58 बनाम ENG, मैनचेस्टर, 1952

बारिश शुरु हो गई है इसलिए खेल को रोका गया है। हालांकि जिस तरह से भारत ने पहले सत्र में अब तक प्रदर्शन किया है उससे ड्रेसिंग रूम से लेकर प्रशंसक तक सभी प्रसन्न होंगे। लेकिन कीवी टीम के लिए मुश्किले में बढ़ सकती हैं क्योंकि भारत बढ़त को पार करने से सिर्फ़ 12 रन दूर है और भारतीय बल्लेबाज़ी लाइन अप में राहुल, जाडेजा और अश्विन बचे हुए हैं।

इसके साथ ही खेल के प्रगति के साथ ही पिच से स्पिनरों को मदद बढ़ते जाने की संभावना है। फ़िलहाल सरफ़राज़ की यह पारी आकर्षण और प्रशंसा का केंद्र है। इसके साथ ही जिस तरह से पंत ने उनका साथ दिया है।

11:20 AM19 अक्टूबर 2024

बारिश के कारण खेल रुका

71वां ओवर पूरा होने के बाद बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। मैदान को कवर कर दिया गया है।

11:18 AM19 अक्टूबर 2024

पंत की फिफ्टी, टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक जमाया

ऋषभ पंत ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 71वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स की बॉल पर चौका जमाकर फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की। पंत ने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक जमाया है।

पंत ने चौके के साथ फिफ्टी पूरी की।
पंत ने चौके के साथ फिफ्टी पूरी की।
10:54 AM19 अक्टूबर 2024

सरफराज और पंत की सेंचुरी पार्टनरशिप

सरफराज खान और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली है। सरफराज ने 69वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका जमाते हुए सेंचुरी पार्टनरशिप पूरी की।

टीम इंडिया ने पिछला विकेट 231 रन पर गंवाया था। विराट कोहली तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट हुए थे।

सरफराज और पंत ने शतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों ने भारतीय पारी को 231 से आगे बढ़ाया।
सरफराज और पंत ने शतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों ने भारतीय पारी को 231 से आगे बढ़ाया।
10:53 AM19 अक्टूबर 2024

पंत का कैच छूटा, एक और जीवनदान

66वें ओवर की आखिरी बॉल पर पंत को एक और जीवनदान मिला। यानी कि वे लगातार तीसरी बॉल पर आउट होने से बचे हैं। इस पर लॉन्ग ऑन पर खड़े रचिन रवींद्र के पास गई। उन्होंने कैच के लिए आगे डाइव लगाई, लेकिन सफल नहीं हुए।

10:44 AM19 अक्टूबर 2024

न्यूजीलैंड ने DRS गंवाया, पंत फिर आउट होने से बचे

कीवियों ने 66वें ओवर में दूसरी बार पंत के खिलाफ अपील की, लेकिन इस पर फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान लैथम ने DRS लिया, लेकिन रिप्ले में बॉल पंत के बल्ले पर लगी थी। इस तरह न्यूजीलैंड ने एक रिव्यू गंवाया।

10:41 AM19 अक्टूबर 2024

DRS से बचे पंत, फील्ड अंपायर ने आउट दिया था

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत DRS लेकर आउट होने से बच गए। फील्डिंग अंपायर ने 66वें ओवर की चौथी बॉल पर उन्हें आउट दिया था। एजाज पटेल की बॉल ऑफ स्टंप से लेग की ओर टर्न ले रही थी और उनके पैड पर लगी। फील्ड अंपायर के फैसले के बाद पंत ने DRS लिया, रिप्ले से पता चला कि बॉल ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया है।

10:31 AM19 अक्टूबर 2024

टीम इंडिया का स्कोर 300 पार, सरफराज-पंत नाबाद

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। पारी के 64वें ओवर की 5वीं बॉल पर सरफराज ने चौका जमाते हुए टीम को 300 पार पहुंचाया। वे पंत के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं।

10:11 AM19 अक्टूबर 2024

सरफराज और पंत की फिफ्टी पार्टनरशिप

सरफराज खान और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली है। पंत दिन के खेल की शुरुआत करने उतरे। टीम इंडिया ने तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर 231 के स्कोर में कोहली का विकेट गंवाया था।

10:01 AM19 अक्टूबर 2024

सरफराज ने चौका लगाकर पूरा किया पहला शतक

सरफराज खान ने सेंचुरी पूरी कर ली है। उन्होंने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी जमाई। सरफराज ने टिम साउदी की बॉल पर चौका लगाकर शतक पूरा किया

09:52 AM19 अक्टूबर 2024

पंत रन आउट होने से, सरफराज ने चिल्लाकर रोका

पारी के 56वें ओवर की पहली बॉल पर ऋषभ पंत रन आउट होने से बज गए। दरअसल, सरफराज ने मैट हेनरी की गुड लेंथ बॉल पर डीप बैकवर्ड प्‍वाइंट पर पुश किया और सिंगल निकाला, लेकिन बिना फील्डर को देखे ही दूसरे रन के लिए निकल पड़े। ऐसे में सरफराज ने उन्हें चिल्लाकर रोका।

09:40 AM19 अक्टूबर 2024

टीम इंडिया का स्कोर 250 पार

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। पारी के 53वें ओवर में सरफराज ने विलियम ओरुर्के की बॉल पर चौका लगाकर टीम को 250 रन तक पहुंचाया।

09:34 AM19 अक्टूबर 2024

सरफराज के साथ पंत उतरे

चौथे दिन सरफराज खान के साथ ऋषभ पंत खेलने उतरे हैं। गुरुवार 17 अक्टूबर को विकेटकीपिंग करते हुए उनके दाएं घुटने पर बॉल लगी थी और वे मैदान से बाहर चले गए थे।

09:32 AM19 अक्टूबर 2024

पंत ट्रेनिंग करते दिखे

ऋषभ पंत चौथे दिन के खेल से पहले ट्रेनिंग करते दिखे।
ऋषभ पंत चौथे दिन के खेल से पहले ट्रेनिंग करते दिखे।
09:04 AM19 अक्टूबर 2024

तीसरे दिन भारत की वापसी, कोहली दिन की आखिरी बॉल पर आउट

तीसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया ने स्पिनर्स और टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के दम पर वापसी की। टीम ने न्यूजीलैंड को 402 रन पर ऑलआउट किया, फिर स्टंप्स तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए। टीम ने दिन की आखिरी बॉल पर विराट कोहली का विकेट गंवाया। सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद लौटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here