2022 तक प्रति व्यक्ति GDP 57% बढ़ाने की तैयारी, 75 करोड़ लोगों को जोड़ेंगे

नई दिल्ली। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की हीरक जयंती के आखिरी 75 हफ्ते की उल्टी गिनती फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस पूरे सफर में मोदी सरकार ने कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला को जमीन पर उतारने का फैसला किया है।

अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के लिए नोडल मंत्रालयों के अधिकारियों से पता चला है कि हर हफ्ते ‘न्यू इंडिया’ की रणनीति के चार स्तंभों के तहत 41 प्रमुख क्षेत्रों के लक्ष्यों की थीम पर बेस्ड कार्यक्रम होंगे। सबसे अहम यह है कि देश जब 75 साल पूरे कर रहा हो तो GDP प्रति व्यक्ति (नॉमिनल) 2018 की 1900 डॉलर (करीब 1.38 लाख रुपए) से बढ़कर 3000 डॉलर (करीब 2.18 लाख रुपए) हो जाए।

  • इसके लिए नीति आयोग ने संबंधित पक्षों, मंत्रालयों, विभागों से राय ली थी। उसके आधार पर ही एक स्ट्रैटजी विजन दस्तावेज तैयार किया गया। उन्हीं मानकों की कसौटी पर हर मंत्रालय से अपनी-अपनी उपलब्धियों की थीम तैयार करने को कहा गया है।

कार्यक्रमों में 75 करोड़ नागरिकों को जोड़ने का लक्ष्य
महोत्सव के लिए बनी अंतर-मंत्रालय टास्कफोर्स की बैठक में 75 सप्ताह के जश्न की समीक्षा की गई। टास्कफोर्स ने इन आयोजनों में कम से कम 75 करोड़ देशवासियों की मौजूदगी, सहभागिता या वर्चुअल उपस्थिति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है।

तैयारियों के लिए राजधानियों से लेकर पंचायत स्तर तक के करीब 800 विभागों और निकायों को जुटाया जाएगा और 550 से अधिक प्रोफेशनल और एक्सपर्ट्स की सेवाएं ली जाएंगी। पूरी आयोजन श्रृंखला को ‘विकास को जनांदोलन’ बनाने के धागे में पिरोया जाएगा।

महोत्सव के 75 सप्ताहों को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इस साल के 50 हफ्तों और अगले साल के बाकी 25 सप्ताहों के लिए आयोजन तय किए जाएंगे।

11 प्रमुख क्षेत्रों जैसे रोजगार, टेक्नोलॉजी, खेती-किसानी की थीम पर होंगे कार्यक्रम
विकास को गति देने वाले 11 प्रमुख क्षेत्रों जैसे विकासदर, रोजगार, टेक्नोलाॅजी, उदयोग, किसानों की आमदनी दुगनी करना, आधुनिक खेती, वैल्यू चेन बनाने की प्रगति, हाउसिंग, ट्रैवल और टूरिज्म और खनिज क्षेत्र की प्रगति की थीम पर आधारित आयोजन होंगे। इसी तरह इन्फ्रास्ट्रक्चर के 10 क्षेत्रों, समावेशिता के 12 क्षेत्रों, सुशासन के 7 प्रमुख क्षेत्रों की थीम पर कार्यक्रम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here