24 घंटे में संक्रमण के 16,764 मामले, ओमिक्रॉन के केस भी बढ़े

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है।

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16,764 मामले सामने आये हैं और 220 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण से 7,585 लोग ठीक भी हुए हैं।

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की बात करें तो एक दिन में इस वेरिएंट के 1270 मामले सामने आए हैं। 450 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। दूसरे नंबर पर 370 मामलों के साथ दिल्ली और 100 मामलों के साथ केरल तीसरे स्थान पर है।

इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले तीन करोड़ 48 लाख से अधिक हो गए हैं और 91361 सक्रिय मामले बने हुए हैं।

अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 481080 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो एक दिन में 66 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई और अब तक कुल एक अरब 44 करोड़ से अधिक वैक्सीन लग चुकी हैं।

भारत में पहली दो लहरों से भी तेज रफ्तार से बढ़ रहे केस

देश में पिछले दो दिनों में कोरोना केस बढ़ने की रफ्तार ने पिछली दोनों लहरों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। केवल दो दिन (28, 29 दिसंबर) में ही बहुत तेजी से देश में डेली कोरोना केस दोगुने हो गए हैं।

  • ये पहली बार है जब देश में लगातार दो दिनों तक डेली कोरोना केस बढ़ने 40-40% की दर से बढ़े हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 27 दिसंबर को 6358 कोरोना केस सामने आए थे, एक दिन बाद ही 28 दिसंबर को देश में 9195 मामले सामने, जो एक दिन पहले से करीब 45% ज्यादा है।
  • 29 दिसंबर को देश के डेली कोरोना केसेज में फिर उछाल देखने को मिला और ये बढ़कर 13,154 हो गए, जो पिछले दिन के केस से करीब 43% ज्यादा है।
  • अगर दो दिन में नए डेली कोरोना केसेज बढ़ने की रफ्तार की बात करें तो 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को डेली केस क्रमश: 45% और 43% की दर से बढ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here