24 घंटों में 1368 पॉजिटिव, सबसे ज्यादा लखनऊ में 499 मरीज, 5 ने दम तोड़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले। हालांकि इस दौरान 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में नए कोरोना वायरस से संक्रमितों के मुकाबले फिर कम रोगी ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 299 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पांच और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 8790 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 8669 हो गए हैं।

लखनऊ में 24 घंटे में 499 रोगी मिले
बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 हो गई है। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा नए मामले सामने आए, उनमें वाराणसी में 75, मथुरा में 61, प्रयागराज में 57, कानपुर में 53, रयबरेली व उन्नाव में 48-48, गौतम बुद्ध नगर 46 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा गाजियाबद में 34 मरीज मिले हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से लखनऊ में दो व कानपुर, वाराणसी और आगरा में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

यूपी में कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.97 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस घटकर 97.4 फीसद हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा था। पिछले 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.45 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here