24 घंटे में 66 हजार 999 मामले दर्ज, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 24 लाख के करीब

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 24 लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 66 हजार 999 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 23,96,638 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 942 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 47,033 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,53,622 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 56 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से अबतक 16,95,982 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 70.68 प्रतिशत हो गया है।

फॉर्मास्यूटिकल कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा भारतीय बाजार में उतारी। इसका नाम रेमडेक रखा गया है। रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपए है। जायडस कैडिला ने बताया कि यह दवा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी। देश में जायडस पांचवीं कंपनी है, जिसने एंटीवायरल दवा लॉन्च की। इससे पहले फार्मा कंपनी हेटेरो लैब्स, सिप्ला, मायलन एनवी और जुबिलेंट लाइव साइंसेस ने यह दवा बाजार में उतारी है।

कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा, ‘रेमडेक सबसे सस्ती दवा है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह ज्यादा से ज्यादा मरीजों तक पहुंच सके।’ उधर, देश में कोरोना की संख्या बढ़कर 24 लाख 468 हो गई है। ये आंकड़े covid19india के मुताबिक हैं। बुधवार को 67 हजार 66 मरीज बढ़े थे।

कोरोना अपडेट्स

  • केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 66 हजार 999 मामले दर्ज किए गए। वहीं, 942 मौतें दर्ज की गईं। इसके साथ, देश में 23 लाख 96 हजार 638 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 53 हजार 622 एक्टिव केस हैं। वहीं, 16 लाख 95 हजार 982 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 47 हजार 33 लोगों की जान जा चुकी है।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि 12 अगस्त को देश में 8 लाख 30 हजार 391 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, अब तक 2 करोड़ 68 लाख 45 हजार 688 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here