आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना मलपुरा क्षेत्र में शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कुख्यात गौकश रिजवान से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी।जवाबी फायरिंग में रिजवान के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि थाना नाई की मंडी निवासी रिजवान पुत्र सलीम पड्डा काफी समय से कई मुकदमो में फरार था।पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बीती रात पुलिस को सूचना मिली की रिजवान मलपुरा की ओर जा रहा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच और थाना मलपुरा पुलिस ने बैरिकेट लगाकर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान रिजवान को जाता देख उसे पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया जिसके बाद रिजवान ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में अपरााधी के पैर में लगी गोली
जवाबी फायरिंग में रिजवान के पैर में गोली लगने गई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए भेजा है। बता दें कि रिजवान पर थाना नाई की मंडी,जगदीशपुरा और शाहगंज में कई मुकदमें दर्ज हैं।इसके भाई और पिता सलीम पड्डा भी हिस्ट्रीशीटर हैं और इनका मुख्य काम गौकशी है।