27 जून को आएगा 50MP कैमरे वाला OnePlus का दमदार स्मार्टफोन

Rootmygalaxy की रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस का यह फोन भारत में 27 जून को लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। RootMyGalaxy ने अपनी रिपोर्ट में फोन की मेमरी, रैम और कीमत के बारे में भी जानकारी दी है। फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आएगा।

इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये होगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन पर बैंक ऑफर के तहत 4 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन की सेल 3 से 5 जुलाई के बीच शुरू हो सकती है।

वनप्लस नॉर्ड 2T के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले लेफ्ट पंच-होल डिस्प्ले और स्लिम बेजल्स वाला होगा। फोन में मिलने वाले डिस्प्ले में कंपनी 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 भी ऑफर करने वाली है।

वनप्लस नॉर्ड 2T स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोन के रियर पैनल की बात करें तो यह आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलेगा।

सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। वनप्लस का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। बैटरी की जहां तक बात है, तो इस फोन में आपको 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here