29435 पर पहुंची कोरोना संक्रमितों की तादाद, 934 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29435 हो गई है। इनमें 21632 सक्रीय मामले हैं। जबकि अब तक 934 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, राहत की बात ये है कि इससे 6868 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में आये सबसे ज्यादा मामले

कोरोना का कहर महाराष्ट्र में बुरी तरह से हावी है. यहां आये दिन मामलों की संख्या बढती ही जा रही है। बीते दिन यहां 522 नए मामले सामने आए. जबकि 27 लोगों की मौत हो गई। इससे संख्या बढ़कर 8590 हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 369 हो गया है। इनमें सबसे ज्यादा मामले मुंबई में 395 सामने आए, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली सरकार ने दी राहत

वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3108 पहुंच गया है।इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने कुछ चीजों में छूट दी है. दिल्ली सरकार ने वेटनरी, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन के काम से जुड़े लोगों को ढील दी। इसका फैसला दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात की समीक्षा के बाद लिया गया है।

900 से ज्यादा लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस से अब तक 934 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसके 29,435 मामले सामने आए हैं। इनमें से 6868 लोग ठीक हो गए हैं। 21,632 लोगों का इलाज जारी है।

ओड़िसा में मिले सात नए मामले

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना के सात नए मामलें सामने आये हैं।इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 118 हो गई है। इनमें से 37 ठीक हो गए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है।

वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 522 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 8590 मामलों की पुष्टि हो गई है और 369 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 4.30% है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 934 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसके 29,435 मामले सामने आ गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार कोरोना वायरस के कारण भारत में अब तक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौत का मामला सामने आया है। इस दौरान 62 लोगों मौत हो गई और 1,543 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल सामने आए मामलों में से 6868 लोग ठीक हो गए हैं। 21,632 लोगों का इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here