भूल भुलैया-2 ने दिखाया दम, सुपर हिट की ओर बढ़ी फिल्म

अनीस बज्मी निर्देशित और कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन का सफर तय कर लिया है। इन 15 दिनों में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने हिट का तमगा हासिल कर लिया है और अब यह सुपर हिट की ओर बढ़ रही है।

Advertisement

भूल भुलैया 2 ने 15वें दिन, यानी शुक्रवार को धीमी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर जारी रखी लेकिन कमाई करने का सिलसिला जारी है। इसने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.75 करोड़ रुपये कमाए। इसकी कमाई के बीच अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज रोड़ा बन गई।

कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव जैसे कलाकारों से सजी अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बीते शुक्रवार (15वें दिन) 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 2 ने कुल 141.63 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए शानदार सफर तय किया है।

बीते शुक्रवार यानी 3 जून 2022 को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई। अदिवि शेष की पेन इंडिया फिल्म मेजर, कमल हासन की विक्रम और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई। देश में करीब 3750 स्क्रीन्स पर केवल अक्षय कुमार की फिल्म चल रही है। ऐसे में कई कारणों की वजह से भूल भूलैया 2 की कमाई पर असर पड़ा होगा।

भूल भुलैया 2 की कमाई का हिसाब
पहला हफ्ता – 90.78 करोड़ रुपये
8वां दिन, शुक्रवार – 06.25 करोड़ रुपये
9वां दिन, शनिवार – 11.00 करोड़ रुपये
10वां दिन, रविवार – 12.25 करोड़ रुपये
11वां दिन, सोमवार – 05.50 करोड़ रुपये
12वां दिन, मंगलवार – 04.75 करोड़ रुपये
13वां दिन, बुधवार – 4.25 करोड़ रुपये
14वां दिन, गुरुवार – 4 करोड़ रुपये
15 दिन, शुक्रवार – 2.75 करोड़
कुल कमाई – करीब 141.63 करोड़ रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here