3.5 करोड़ लाभार्थियों से BJP के साइबर योद्धा नियमित करेंगे बात, दिखाएंगे संगठन की ताकत

लखनऊ। कोरोना की थर्ड वेव के बीच उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में यहां के 403 विधानसभा क्षेत्रों में 40,300 वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साइबर योद्धा वोटर्स से सीधे कनेक्ट होंगे। संगठन के शीर्ष नेताओं ने अपने साइबर योद्धाओं को कहा है कि वह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में BJP के डिजिटल वॉलंटियर्स के कम से कम 100 वॉट्सऐप ग्रुप बनवाएं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में प्रदेश और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के 3.5 करोड़ लाभार्थियों से नियमित बातचीत कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर BJP के पक्ष में माहौल बनाएं।

साइबर योद्धाओं के कमान संभालने का सही समय

BJP के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के साइबर योद्धाओं के कमान संभालने का यही सही समय है। उत्तर प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साढ़े तीन करोड़ लाभार्थी हैं। आईटी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ता इन लाभार्थियों से संवाद करें। संवाद के छोटे-छोटे विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें तो अपने आप प्रदेश भर में BJP के पक्ष में माहौल बनेगा। वहीं, BJP के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा का कहना है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100-100 वॉट्सऐप ग्रुप बन जाएंगे तो हमें अपनी बात जनता के बीच घर-घर तक पहुंचाना बेहद ही आसान होगा।

संवाद में हर बार नए लोगों को जोड़ना है

BJP के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि कम खर्च में तीव्र गति से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम सोशल मीडिया है। इसलिए 20-20 कार्यकर्ताओं की टोली 5-5 लोगों को नमो ऐप डाउनलोड करवाए तो हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी बातों के साथ ही BJP की रीति-नीति और विचार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकेंगे।

कोरोना वायरस का संक्रमण देखते हुए हम ज्यादा से ज्यादा वर्चुअली ही लोगों से जुड़ें और संवाद में हर बार नए-नए लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित भी करें। इस तरह से हम देखेंगे कि ऑनलाइन माध्यम से एक बड़ा नेटवर्क हमारे साथ होगा और विधानसभा चुनाव में 300 प्लस सीटों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here