31 प्रतिशत का हुआ वैक्सीनेशन, आपका 100 करोड़ का दावा…अब इतना भी मत फेंकिए

मेरठ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मेरठ के किठौर जनसभा में भाजपा समेत विपक्षी दलों पर हमलावर हुए। मुसलमानों के गढ़ माने जाने वाले किठौर से उन्होंने 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर कहा कि देश की कुल 31 प्रतिशत आबादी को टीका लगा है, और मोदी 100 करोड़ की बात करते हैं। इतना भी मत फेंकिए।

ओवैसी ने कहा कि जब कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई है, तो गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर में 35 गाड़ियों के काफिले में क्यों जाते हैं? जब कश्मीर आजाद है, तो गृह मंत्री 3 गाड़ियों में भी जा सकते थे।

कलीम का नाम लेते तो श्याम नाराज हो जाता
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस की मोहतरमा से पूछना चाहता हूं। उन्नाव का फैसल पुलिस कस्टडी में मर गया। तब क्यों नहीं गईं। हमसे क्यों वोट मांगते हो? मैं पूछता हूं कि कलीम सिद्दीकी का नाम कितनी पार्टियों ने लिया। मजलिस की लड़ाई इंसाफ की लड़ाई है। कलीम का नाम लेंगे तो श्याम नाराज हो जाएगा।

up election 2022 aimim chief asaduddin owaisi targeted sp and bsp in meerut  rally abk | UP Election 2022: AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का दावा- UP  में 37 फीसदी मुस्लिमों का एनकाउंटर

सपा को वोट देने की गलती मुसलमान न करें
मुसलमान 2022 में सपा को वोट देने की गलती न करें। तब्लीगी जमात पर निशाने के समय AIMIM ही साथ रहा था। ओवैसी अखिलेश पर भी जमकर बरसे। बोले कि गोरखपुर में मनीष गुप्ता पुलिस के अत्याचार का शिकार होता है। तो सपा और कांग्रेस के नेता उनसे मिलने जाते हैं। जब किसी मुसलमान का एनकाउंटर होता है, पुलिस उसके साथ अत्याचार करती है तो अखिलेश उससे मिलने क्यों नहीं जाते?

मेरठ में जनसभा के दौरान हजारों की संख्या में ओवैसी के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई।
मेरठ में जनसभा के दौरान हजारों की संख्या में ओवैसी के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई।

अखिलेश यादव का एनकाउंटर नहीं होगा एनकाउंटर मेरा होता है

ओवैसी ने जनता से सवाल पूछा कि लोकसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2017 और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में किसको वोट दिया? अखिलेश यादव तीन इलेक्शन हार चुके हैं। अखिलेश यादव का एनकाउंटर नहीं होगा एनकाउंटर मेरा होता है। इल्जाम सिर्फ मुझ पर लगता है। अगर 50 साल का बच्चा शादी नहीं करता तो भी ओवैसी जिम्मेदार होता है।

भाजपा नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए ओवैसी ने कहा हमसे बहस कर लें। 10 मिनट में जूते उठाकर भाग जाओगे। UP में 2 प्रतिशत मुसलमान ग्रेजुएट हैं। 37 प्रतिशत मुसलमानों का एनकाउंटर हुआ। उन्होंने सीधे जनता से कहा कि CAA (नागरिकता संशोधन कानून) की लड़ाई में मेरठ के जिन 5 मुसलमानों को पुलिस ने मारा। उनकी शहादत कभी भूलना नहीं है।

असदुद्दीन ओवैसी AIMIM पार्षद मरहूम जुबैर अंसारी के बच्चों से मिले।
असदुद्दीन ओवैसी AIMIM पार्षद मरहूम जुबैर अंसारी के बच्चों से मिले।

अतीक साहब अपनी तकलीफ का इजहार खत के जरिए करते है..
ओवैसी ने कहा कि मैं आपसे भीख मांगने आया हूं, मुसलमान अपनी अहमियत समझें- ‘यूपी में बाबा की सरकार है। अतीक साहब ने अपनी तकलीफ का इजहार खत के जरिए किया। सपा या बसपा को वोट देने से इंकलाब नहीं आएगा। हिंदू भाइयों से सबक लीजिए। वो टोपी पहनकर आपके घर आते हैं।

जिन्ना के पैगाम को हमने ठोकर मारी थी। हमें वतन से मोहब्बत आज भी है, कल भी रहेगी। ओवैसी ने कहा कि जिस किठौर से PM आम मांगते हैं, दूसरे देशों को भेजते हैं। आज तक वो फल मंडी नहीं दे सके। हम किठौर में फल मंडी बनाएंगे’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here