वॉशिंगटन। अमेरिका में वॉशिंगटन के तट से कुछ दूरी पर जुआन डे फूका के क्षेत्र में एक छोटा सा द्वीप है। 370 एकड़ के इस द्वीप की लंबाई 2 मील है। यहां सिर्फ एक ही व्यक्ति रहता है। नाम है मार्टी ब्लूवॉटर (72)। खास बात यह है कि इस द्वीप पर ब्लूवॉटर किराएदार हैं, वो भी आजीवन। प्रॉपर्टी बिक्री में हुई धोखाधड़ी से इस द्वीप पर रहने का उनका सिलसिला शुरू हुआ था, लेकिन अब वे खुद पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं।
70 के दशक में प्रॉपर्टी डेवलपर्स ने इस द्वीप पर प्लॉटिंग कर समुद्र के बीच एक सुंदर प्लाॅट देने का झांसा दिया। 1971 में 23 साल की उम्र में ब्लूवॉटर भी यहां प्लॉट देखने आए तो इस जगह की खूबसूरती ने उन्हें मोह लिया और उन्होंने 7 हजार डॉलर में एक प्लॉट खरीदा। इसी के साथ वहां विवाद खड़ा होना शुरू हो गया।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम करने वाले संगठन द्वीप पर मानव आबादी बसाने के खिलाफ आवाज उठाने लगे। ब्लूवॉटर जानते थे कि द्वीप की खूबसूरती उसके वर्तमान स्वरूप के कारण ही है इसलिए उसे नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं, लेकिन जो जमीन उन्होंने खरीदी वे उसे भी खोना नहीं चाहते थे।
हालांकि मामला कोर्ट पहुंचा 1982 में कोर्ट ने इस द्वीप को वन्यजीवों के लिए संरक्षित कर दिया। जिन लोगों ने यहां घर बना लिए थे उन्हें विकल्प दिया गया कि वे 15 साल, 25 साल या आजीवन उपयोग के लिए यहां रह सकते हैं। लेकिन ब्लूवाॅटर एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने यहां आजीवन रहने का विकल्प चुना।
अब खुद पर्यावरण के लिए काम रहे हैं ब्लूवॉटर
द्वीप पर बिजली नहीं है। ब्लूवॉटर के पास एक लकड़ी से जलने वाला स्टोव है, खाना पकाने के लिए चूल्हा और पानी गर्म करने के लिए एक गैस से चलने वाला हीटर है। ब्लूवॉटर कहते हैं कि एकांत उन्हें परेशान नहीं करता। अब वे पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करते हैं।