4, 6, 4, 4… अर्शदीप सिंह की ऐसी कुटाई कभी नहीं देखी होगी

लखनऊ: पंजाब किंग्स के मुख्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 3 विकेट लिए। लेकिन उन्हें लखनऊ और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हुए मैच में अब्दुल समद और आयुष बडोनी के खिलाफ 20 रन का ओवर देने के लिए याद किया जाएगा। अर्शदीप ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन बाद में लखनऊ के बल्लेबाजों ने उन पर खूब रन बनाए।

Advertisement

शुरुआत रही थी शानदार

श्रेयस अय्यर ने लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। लखनऊ की शुरुआत खराब रही और मिचेल मार्श जल्दी आउट हो गए। एडन मार्कराम ने कुछ अच्छे शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन वह भी आउट हो गए। कप्तान ऋषभ पंत भी सिर्फ 2 रन बना सके। निकोलस पूरन ने लखनऊ की पारी को संभाला और 44 रन बनाए। लेकिन चहल ने उन्हें आउट कर दिया। टीम को एक मजबूत फिनिश की जरूरत थी। समद और बडोनी ने ऐसा ही किया। बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए। समद ने 12 गेंदों में 27 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।

बाद में हुई पिटाई

अर्शदीप ने पहले दो ओवर बहुत अच्छे किए। लेकिन तीसरा ओवर महंगा साबित हुआ। लखनऊ के बल्लेबाजों ने उन पर लगातार बाउंड्री लगाईं। ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगा। फिर तीसरी गेंद पर समद ने उन्हें एक लंबा छक्का मारा। अर्शदीप सिंह के तीसरे ओवर में खूब रन बने। चौथी और पांचवीं गेंद पर भी चौके लगे। इस ओवर में उन्हें खूब पीटा गया। हालांकि, उन्होंने शानदार वापसी की और अपने आखिरी ओवर में दो विकेट लिए। अर्शदीप ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए।

20 रन के बाद वापसी

मैच में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। उन्होंने विकेट तो लिए, लेकिन एक ओवर में 20 रन भी दिए। इससे उनकी टीम पर दबाव बढ़ गया। हालांकि, उन्होंने आखिरी ओवर में वापसी करके कुछ हद तक भरपाई की। इससे पहले लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 44 रन की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here