चीन की नापाक हरकतों पर दिन-रात पैनी नजर रखेगा भारत

असम। चीन की नापाक हरकतों पर नजर रखने के लिए अब भारत दिन-रात पैनी नजर रखेगा। इसके लिए भारत की ओर से खास ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। ये ड्रोन कैमरे बेहद उन्नत किस्म के हैं, जो चीन की हर हरकत पर पैनी नजर रखेगा।

 

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजराइली निर्मित हेरॉन मार्क-1 ड्रोन एलएसी के पहाड़ी इलाकों पर चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं। ये ड्रोन लगभग 30 हजार फीट की उंचाई तक उड़ान भर सकते हैं। हाल ही में भारतीय सेना ने इजरायल से हेरोन मार्क-2 ड्रोन खरीदने के लिए भी सौदा किया है।

चीन से सीमा पर जारी तनाव के बीच यह ड्रोन भारतीय सेना को चीनी सेना पर बढ़त देगा। यह ड्रोन किसी भी मौसम में उंचाई और लंबी दूरी तक यात्रा करने में सक्षम हैं।

असम के मीसामारी आर्मी एविएशन बेस में हेरोन ड्रोन एलएसी पर निगरानी के लिए अपनी उड़ान भर रहा है। यहां अडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव है और रुद्र भी है, जिसमें वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड है। यह एयरबेस इंडियन आर्मी की फोर कोर का बेस है, जो अरूणाचल प्रदेश से लगती लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के एक बड़े हिस्से पर तैनात है। वहां तैनात सैनिकों के लिए इसी एयरबेस से सप्लाई जाती है।

 

बता दें कि भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध पिछले साल 5 मई को पैंगोंग झील क्षेत्रों में एक हिंसक झड़प के बाद भड़क गया था और दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे हजारों सैनिकों को भेजकर अपनी तैनाती बढ़ा दी थी। पिछले साल 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद दोनों सेनाओं में तनाव बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here