प्रवासी मजदूरों को लेकर शाह के आरोपों पर टीएमसी ने किया पलटवार

नई दिल्ली, कोलकाता। लॉक डाउन में हो रही परेशानियों को देखते हुए मोदी सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को जाने की अनुमति दी है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है और उन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी सरकार प्रवासियों की ट्रेनों को राज्य में आने से रोक रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में प्रवासियों की एंट्री नहीं हो रही है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि आपके सरकार प्रवासियों की ट्रेनों को राज्य में आने से रोक रहे हैं, जो सही नहीं है। इस फैसले को तुरंत बदला जाए।

जिसके बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने अमित शाह को जवाब दिया टीएमसी ने कहा कि हमेशा से राजनीति कर रहे हैं और कुछ नहीं कर रहे हैं या तो वह इसको प्रूफ करें या फिर वह माफी मांगे। अमित शाह से कहा कि आप आरोप साबित करें या माफी मांगें।

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक बनर्जी ने कहा गृह मंत्री सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। दरअसल उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि पश्चिम बंगाल की सरकार प्रवासी मजदूरों को ले जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है। जिसकी वजह से प्रवासी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बीते दिनों गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों और छात्रों को अपने घर जाने की अनुमति दी थी। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा था कि वह प्रवासी मजदूरों को भेजने की व्यवस्था करें। जिसके लिए रेलवे की तरफ से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। लेकिन उससे पहले सभी प्रवासी मजदूरों को कोरोना टेस्ट होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here