5जी फोन खरीदने की प्लानिंग होतो लीजिये Oppo Reno 6 Pro बेहद सस्ता फोन

5जी फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि ओप्पो के ओप्पो रेनो 6 प्रो 5G स्मार्टफोन को काफी अच्छे ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी को भारत में 39,990 रुपये में लॉन्च किया गया है, बैंक ऑफर के तहत ग्राहकों को HDFC कार्ड पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ 33,990 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है. इस ऑफर में बैंक ऑफर और एक्ट्रा 3,000 रुपये एक्सचेंज का शामिल है.

ओप्पो रेनो 6 प्रो 5G में 6.55 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें अल्ट्रा स्लिम डिजाइन और 3D बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन दी गई है.

ये फोन बाज़ार में सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन में से एक है. ओप्पो ने इसमें रेनो ग्लो टेक्नोलॉजी दी है, जो कि बैक में चमकदार लुक के साथ मैट फिनिश में आता है.फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जैसा कि हमने बताया कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर मिलता है.

इसके रियर में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 65W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here