5वें चरण में दिलचस्प मुकाबला, 4 सीटों पर नए ‘योद्धा’ दे रहे हैं पुराने को टक्कर

हाजीपुर। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीट पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में होने वाले चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इस चरण में मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है, क्योंकि पांच में से चार सीट पर नए ‘योद्धा’ पुराने को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

पांचवें चरण में बिहार की मुजफ्फरपुर सीट को अगर हम छोड़ दें तो सभी सीटों पर नए प्रत्याशी पुराने योद्धाओं को टक्कर दे रहे हैं। सारण लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला आरजेडी की रोहिणी आचार्य से है। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री रोहिणी अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही हैं। आरजेडी ने अपने नए योद्धा को विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है।

वहीं, हाजीपुर सीट की अगर हम बात करें तो यहां से एनडीए प्रत्याशी और एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम से है। पिछले चुनाव में यहां से एलजेपी के टिकट पर चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस चुनाव जीते थे। चिराग पासवान पहली बार हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

सीतामढ़ी में भी नए योद्धा के रूप में देवेश चंद्र ठाकुर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। पिछले चुनाव में यहां से जेडीयू के सुनील कुमार पिंटू ने आरजेडी के अर्जुन राय को चुनाव हराया था। इसी तरह, मधुबनी में भी पुराने योद्धा के मुकाबले नए योद्धा चुनावी अखाड़े में उतर गए हैं। पिछले चुनाव में मधुबनी से बीजेपी के अशोक यादव ने विकासशील इंसान पार्टी के बद्री पूर्वे को पराजित किया था। इस चुनाव में अशोक यादव का मुकाबला नए योद्धा आरजेडी के अली अशरफ फातमी से है।

मुजफ्फरपुर के चुनावी अखाड़े की बात करें तो योद्धा तो पुराने हैं, लेकिन, पार्टियां बदल गई हैं। पिछले चुनाव में यहां से बीजेपी के अजय निषाद ने विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी को पराजित कर विजय प्राप्त की थी। इस चुनाव में दोनों एक बार फिर आमने-सामने हैं। हालांकि, दोनों ने दल-बदल लिए हैं। अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। जबकि, राजभूषण बीजेपी की ओर से ताल ठोंक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here