5 राज्यों में चुनाव की घोषणा कब: असम में मोदी बोले- मार्च के पहले हफ्ते में कभी भी…

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है। लेकिन, सोमवार को असम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मार्च के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। हालांकि, अब तक चुनाव तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ही करता आया है। ऐसे में मोदी के इस अनुमान ने सियासी चर्चाओं को हवा दे दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने असम में अपने भाषण में कहा, ‘मैं जानता हूं कि अब आप चुनाव का इंतजार कर रहे होंगे। पिछली बार जब चुनाव घोषित हुआ था, तो शायद 4 मार्च को इसका ऐलान हुआ था। इस बार भी मैं संभावना देखता हूं कि मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। ये इलेक्शन कमीशन का काम है, वह करेगा, लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि चुनाव घोषणा होने से पहले जितनी बार हो सके, असम आ सकूं, बंगाल जा सकूं, केरल जा सकूं, तमिलनाडु जा सकूं, पुडुचेरी जा सकूं। मैं पूरी कोशिश करूंगा।’

मोदी का 2 मार्च तक 5 चुनावी राज्यों का सरकारी दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का 2 मार्च तक 5 चुनावी राज्यों का सरकारी दौरा फिक्स है। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री 27 फरवरी को केरल, 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल, 1 मार्च को तमिलनाडु और 2 मार्च को असम का दौरा करेंगे। वहीं, 7 मार्च को वे कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में भाजपा की जनसभा में शामिल होंगे। इसी दिन पश्चिम बंगाल में पार्टी की पांचों परिवर्तन यात्राओं का समापन होगा।

पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में चुनाव होने हैं
पश्चिम बंगाल (294 सीटें), असम (126 सीटें), केरल (140 सीटें), तमिलनाडु (232 सीटें) और पुडुचेरी (30 सीटें) में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। असम में जहां भाजपा सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी है। वहीं, पश्चिम बंगाल में उसके सामने पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस है। पुडुचेरी में सोमवार को ही कांग्रेस सरकार ने विश्वास मत खोया है। तमिलनाडु और केरल में भी भाजपा एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।

असम में इन योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया
मोदी ने सोमवार को बोगाईगांव स्थित इंडियन ऑयल की इंडमैक्स (INDMAX) इकाई, डिब्रूगढ़ के मधुबन स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड का सहायक टैंक फार्म और तिनसुकिया के हेबेडा गांव का गैस कंप्रेसर स्टेशन का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया। साथ ही सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखी।

पुरानी सरकारों ने असम के साथ सौतेला व्यवहार किया
मोदी ने कहा, ‘ब्रह्मपुत्र के इसी नॉर्थ बैंक से 8 दशक पहले असमिया सिनेमा ने यात्रा शुरू की थी। भारत रत्न भूपेन हजारिका ने लिखा था- ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारे दीपों से रोशन होंगे। मैंने सोशल मीडिया में देखा कि आपने कैसी दिवाली मनाई, कैसे दीए जलाए। यह असम में विकास की तस्वीर भी है। असम के विकास का आधार यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर है, पर पहले की सरकारों ने नॉर्थ बैंक के साथ सौतेला व्यवहार किया। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही हमारी सरकार ने भेदभाव दूर किया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here