महाराष्ट्र और झारखंड के साथ 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। पंजाब के गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक सीट की एक बूथ पर कांग्रेस-AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हुई है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची हुई है। मामला अभी शांत है।
मैनपुरी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। युवती की हत्या कर शव को बोरी में भर दिया गया। गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगा है। पिता ने कहा कि वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला। पिता ने कहा- 3 दिन पहले प्रशांत यादव (सपा समर्थक) जो पेपर बांटता है। साथ ही खुद को पत्रकार बताता है। वो अपने साथियों के साथ मेरे घर पर आया था। उसने हमसे सपा का समर्थन करने को कहा। इस पर बेटी ने कहा- हम बीजेपी को वोट देंगे। मंगलवार को ये लोग मेरी बेटी को जबरन उठा ले गए।
उत्तर प्रदेश में सपा ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के एक बूथ से उनके एक समर्थक को पुलिस उठाकर ले गई है। बूथ एजेंट्स को धमकाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के मीरापुर ककरौली में वोटिंग के दौरान पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया है। यहां सपा ने प्रशासन पर भाजपा उम्मीदवार के लिए काम करने का आरोप लगाया है। कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा- मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रही है। चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया।
सोलंकी ने कहा- हमारे बूथ एजेंट को मारा गया है। उसकी तबीयत से पिटाई की गई है। बूट-बूट मारा गया है। भाजपा को हारने का डर है, अगर ऐसा ही था तो चुनाव क्यों करवा रहे हैं कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। अखिलेश यादव की शिकायत के बाद कानपुर में दरोगा अरुण सिंह और राकेश नादर को सस्पेंड कर दिया। इन पर मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने का आरोप था।
इधर, अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इसके बाद सांसद भड़क गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे।
मझवां से सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कहा- मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा। उनकी पर्ची फाड़ दी गई। वहीं, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कराने की कोशिश हो रही है। समाजवादी पार्टी चाहती है कि फर्जी मतदान हो।
दोपहर 1 बजे तक 9 सीटों पर 31.21% वोटिंग हुई। सबसे कम गाजियाबाद में 12.87% वोट डाले गए। सबसे ज्यादा कुंदरकी में 41.01% वोटिंग हुई। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही उसमें 4 सीटें सपा और 5 NDA के पास थी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े मीरापुर में 26.18 प्रतिशत, कुंदरकी 28.54, गाजियाबाद 12.87, खैर 19.18, करहल 20.71, सीसामाऊ 15.91, फूलपुर 17.68, कटेहरी 24.28, मझवां में 20.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उधर, उत्तर प्रदेश भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र स्थित मस्जिद और मदरसों में बाहर के विधानसभा क्षेत्रों से आए हुए व्यक्तियों को ठहराया गया है, इन लोगों के फर्जी पहचान पत्र बनवाकर मतदान कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग इसका तत्काल संज्ञान लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर फर्जी मतदान को रोके।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट ज़रूर डालें।
उन्होंने आगे लिखा, “अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अगर फिर से कोई रोके तो आप वहां उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद। प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे। बेख़ौफ़ जाएं और अपना वोट ज़रूर डालकर आएं!”
मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया, “मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।
ज्ञात हो कि यूपी उपचुनाव में नौ विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।