5 लाख खाली पद भरने को महाआंदोलन: प्रयागराज में 20 अक्टूबर को गरजेंगे बेरोजगार

प्रयागराज। प्रदेश में 5 लाख रिक्त पदों पर तत्काल विज्ञापन जारी करने, लंबित भर्तियों को चुनाव के पहले हरहाल में पूरी करने, हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी जैसे मुद्दों पर पत्थर गिरजाघर पर बेरोजगार युवाओं का क्रमिक अनशन जारी है। योगी सरकार के संवेदनहीन रवैया अपनाने से आक्रोशित युवाओं ने सोमवार को सलोरी में कैंडल मार्च और 20 अक्टूबर को पत्थर गिरजाघर में महा आंदोलन का ऐलान किया है।

युवाओं से सड़कों पर उतरने की अपील

युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने ने युवाओं से सड़कों पर उतरने की अपील की। कहा कि प्राथमिक, एलटी, टीजीटी-पीजीटी, पुलिस भर्ती आदि विज्ञापन जारी होने संबंधी सूचनाएं भ्रामक हैं और युवाओं को गुमराह करने के लिए हैं। फर्जी आंकड़ेबाजी कि प्रचार कर चुनावीं वैतरणी पार करने की फिराक में है। इसलिए 20 अक्टूबर के महा आंदोलन को सफल बनायें।

मांगों को लेकर कल निकालेंगे कैंडल मार्च

युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि प्रदेश का युवा अब योगी सरकार के झूठे प्रचार व घोषणाओं के झांसे में आने वाला नहीं है। उन्होंने सभी संगठनों व सभी प्रतियोगी समूहों से 20 अक्टूबर के महाआंदोलन में शामिल होने की बात कही। आज रोजगार आंदोलन में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, कमलेश कुमार, अनिल कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार, सुनील कुमार, श्रीकृष्ण मिश्रा, कृष्ण कुमार, राजेश चौधरी आदि शामिल रहे। युवा मंच सलोरी प्रभारी बीएल यादव ने सभी प्रतियोगियों को कल सायं 6 बजे ईश्वर शरण डिग्री कालेज गेट पहुंचने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here