कोरोना से निपटने को केन्द्र के उठाये कदम पर विश्वास: मायावती

लखनऊ। देश की चरमराई स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कदम पर पर बसपा प्रमुख मायावती ने विश्वास जताया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे जमीन पर ईमानदारी से लागू करने के लिए जी-जान से कोशिश करने की अपील की है। बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘अभूतपूर्व कोरोना लाॅकडाउन के कारण देश की चरमराई स्थिति, अव्यवस्था व ध्वस्त अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुधार के लिए केन्द्र ने जो भी कदम उठाए हैं। उस पर विश्वास करते हुए बीएसपी का यही कहना है कि इसको जमीन पर ईमानदारी से लागू करने की जी-जान से कोशिश तत्काल शुरू कर देनी चाहिए।’
 
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘साथ ही, लाचार, मजलूम करोड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए जो 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। वह यूपी जैसे अति-प्रभावित राज्यों को सीधे मिलनी चाहिए, जिससे यह उन्हें उनके अपने पांव पर खड़े होने का वास्तविक सहारा बन सके व गरीबों व मजदूरों को आगे पलायन करने हेतु विवश न होना पड़े।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here