लखनऊः कोरोना ने दिया करारा झटका, एसेसरीज के दामों में जबरदस्त इजाफा

लखनऊ। लॉकडाउन-4 में मिली राहत के बाद उत्तर प्रदेश में तय शर्तों के साथ बाजार व दुकानें तो खुल गयी, लेकिन इन पर जो चोट लगी उसे भरने में काफी समय लगेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि चाइनीज इलेक्ट्रानिक उत्पादों की क मी से दाम बढ़ गए हैं। मोबाइल और कंप्यूटर पार्ट्स के दामों में भारी उछाल आया है। कोरोना वायरस के कारण चीन से लोगों की आवाजाही के साथ वहां से आने वाले सामान में भी कमी आ गई है। इसका सीधा असर बाजारों पर नजर आने लगा है। कई कंपनियों के इलेक्ट्रानिक उत्पाद चीन से तैयार होने के कारण उनकी आपूर्ति पर असर पड़ा है।

मोबाइल फोन विक्रेता अरुण शर्मा की मानें तो मोबाइल की एसेसरीज से लेकर उसके एसेम्बेल्ड पार्ट्स मिलने में दिक्कत आ रही है। पहले उसी दिन सामान मिल जाता था अब एक दो दिन का समय लग रहा है। उस दिन की डिमांड करने पर 20 से 25 फीसदी अधिक पैसा चुकाना पड़ जाता है।

खिलौना व गिफ्ट दुकानों पर भी इसका आंशिक असर है। दुकानदार राजेश कश्यप बताते हैं कि इस वक्त गिफ्ट आइटम व खिलौना बाजार में सुस्ती है। दीपावली के आसपास ही इसमें गति आती है। चाइनीज झालर, टार्च व अन्य उत्पादों की बिक्री भी दीपावली के आसपास होती है।

इसलिए देहात के दुकानदार दो तीन महीने में ही सामान लेने जाते हैं। इस कारण यहां अभी उसका कोई खास फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन अगर बड़े त्योहारों तक इसी तरह की स्थिति बनी रही तो फिर चीन के आइटम में कमी के साथ ही दाम में तेजी भी आने की संभावना है।

कोरोना का पहला निशाना मोबाइल फोन और एसेसरीज बने हैं। बाजार में बिकने वाले 80 फीसदी मोबाइल फोन चीन के हैं या उनमें लगे पार्ट चीन में बने हैं। यही वजह है कि मोबाइल हैंडसेट के दाम पांच फीसदी बढ़ गए हैं। अगले हफ्ते ये कीमत दस फीसदी बढ़ने के आसार हैं।

चीनी कंपनी फॉक्सकॉन ने अपना प्लांट बंद कर दिया है। ये कंपनी एप्पल सहित तमाम दिग्गज कंपनियों के लिए पार्ट्स तैयार करती है। इसका असर पूरी इंडस्ट्री पर दिखने लगा है। कंपनियों ने डीलरों को नोटिस भेजा है कि 45 दिन का स्टॉक कर लें क्योंकि आगे हालात और खराब हो सकते हैं।

मोबाइल के साथ इसकी एसेसरीज बहुत महंगी हो गई। नाका में थोक विक्रेता बृजेश सिंह के अनुसार माल आना रुक गया है। दिल्ली से भी सप्लाई घटकर आधी रह गई है। इसलिए रेट अचानक बढ़ गए हैं। कई कंपनियों ने संकेत दे दिए हैं कि दाम बढ़ाने के लिए तैयार रहें। सबसे पहले एलईडी टीवी महंगे होंगे। फिर एसी और माइक्रोवेव ओवन का नंबर आएगा। हालात एक महीने में नियंत्रित नहीं हुए तो फ्रिज सहित हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 10 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे।

लैपटॉप के दामों में खामोशी से एक हजार रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। पार्ट्स के दाम में 500 रुपए का उछाल पिछले कुछ दिन में आ चुका है। हार्डडिस्क, मदरबोर्ड, बैटरी, की-बोर्ड और एलईडी स्क्रीन जैसे उत्पादों की आवक लगभग ठप हो गई है। कारोबारी विजय अग्रवाल बताते हैं कि लैपटाप के अधिकांश पार्ट चीन से आते हैं। सबसे ज्यादा असर हार्डडिस्क, मदरबोर्ड, बैटरी और एलईडी स्क्रीन पर पड़ा है। ये उत्पाद हफ्तेभर में 500 रुपए पीस महंगे हो चुके हैं। लैपटाप के दाम भी इस हफ्ते बढ़ जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here