64MP के साथ कुल 5 कैमरे, कीमत 20,000 रुपये से है कम

अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की चाह रखते हैं, जो 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। साथ ही स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के कुल यूनिक कैमरा सेटअप दिया गया है, तो शायद आज आपकी यह चाह पूरी हो सकती है, क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे कैमरा फोन के ऑप्शन्स लेकर आये हैं, जो 64MP के मेन कैमरे के साथ क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। वही सेल्फी के लिए इन स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। आइए देखते हैं इसी पूरी लिस्ट

Samsung Galaxy M31s

कीमत – 19,499 रुपये
Samsung Galaxy M31s में 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP का मैक्रो और 5MP का अन्य सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।प्रोसेसर के तौर पर Exynos 9611 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।

Realme 7 Pro

कीमत – 19,999 रुपये
Realme 7 Pro में चार रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 64MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पंच होल कटआउट के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Realme 7 Pro में 6.4 इंच का फुल एचडी+ ​सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से चार्ज किया जा सकता है।

Motorola One Fusion+

कीमत – कीमत 17,499 रुपये
Motorola One Fusion+ में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दी गई है। Motorola One Fusion+ में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जिसे 15W फास्ट फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

Redmi Note 9 Pro Max

कीमत – 16,999 रुपये
Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में Octa-Core Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट दी गई है। Redmi Note 9 Pro Max क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5,020mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 6 Pr

कीमत – 17,999 रुपये
Realme 6 Pro में 6.6 इंच का फुल एचडी+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। यह octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए क्वाड​ रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12MP का टेलिफोटो लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ड्यूल पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का है जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। फोन में पावरबैकअप के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here