यूपी-एमपी समेत 7 राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में चार अगस्त तक तेज बारिश होगी। वहीं उत्तर प्रदेश में 3 से 5 अगस्त तक बारिश की संभावना है।
इसके अलावा हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान में 2 से 5 अगस्त तक बारिश की आशंका जताई गई है। उधर नॉर्थईस्ट राज्य त्रिपुरा में अगले पांच दिन लगातार बारिश हो सकती है।
मध्य महाराष्ट्र में भी तीन से चार दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई गई है। गुजरात में 1, 4 और 5 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तटीय कर्नाटक में 2 से 4 अगस्त तक बारिश होगी।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश : उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, पूर्वी राजस्थान।
बारिश की संभावना नहीं: पश्चिमी राजस्थान, सिक्किम, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब।