7 जून से शुरू होगा Apple का बड़ा इवेंट, iOS 15 और WatchOS 8 हो सकते हैं लॉन्च

अमेरिकन टेक कंपनी Apple ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसर को ध्यान में रखकर वर्ल्ड वाइड डवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021 यानी WWDC 2021 को वर्चुअली आयोजित करने का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट की शुरुआत 7 जून 2021 को रात 10.30 बजे से होगी। उम्मीद है कि इस इवेंट iPhone, iPad, Mac और Apple Watch के नए ऑपरेटिंग सिस्टम को रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा कई खास प्रोडक्ट से भी पर्दा उठाया जा सकता है।

iOS 15 और iPadOS 15

WWDC 2021 इवेंट में ऐप्पल डिवाइसेज के लिए iOS 15 और iPadOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम को रिलीज किया जा सकता है। इन दोनों ओएस में यूजर्स को अपग्रेडेड मैसेज नोटिफिकेशन फीचर मिल सकता है। इसकी खूबी होगी कि यदि मैसेज रात में आता है, तो नोटिफिकेशन साउंड अपने आप बंद हो जाएगी। साथ ही आई-मैसेज समेत कई प्राइवेसी फीचर्स में सुधार किया जा सकता है। इसके अलावा दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में नई होम स्क्रीन दी जा सकती है।

macOS 12 और WatchOS 8  

ऐप्पल की ओर से macOS 12 और WatchOS 8 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को मैक के लिए जारी हुए नए ऑपरेटिंग सिस्टम में बदला हुआ इंटरफेस मिलेगा। साथ ही कई सारे नए फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ WatchOS 8 में नोट्स ऐप को जोड़ा जा सकता है।

AirPods 3 से उठ सकता है पर्दा 

कंपनी के मेगा इवेंट में AirPods 3 से पर्दा उठ सकता है। लीक्स के अनुसार, अपकमिंग एयर पॉड्स 3 इंटरचेंजेबल टिप्स और छोटे चार्जिंग केस के साथ आएगा। यूजर्स को इस ईयरफोन में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, एयर पॉड्स 3 में न्वाइज कैंसिलेशन फीचर का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

आपको बता दें कि ऐप्पल ने साल 2019 में AirPods Pro को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस ईयरफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह ईयरबड्स न्वाइज एक्टिव कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। इसमें दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं और दोनों ही ईयरफोन के साथ हेडफोन अटैच है। ऐसे में ईयरफोन का उपयोग करते समय आप आसानी से कॉल रिसीव कर सकते हैं।

वहीं AirPods Pro में Siri का सपोर्ट भी दिया गया है। AirPods Pro खास फीचर से लैस है। इसमें ईयरटिप फिट फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप ईयरबड्स को आराम से कानों में फिट कर सकते हैं।

इससे आपको बेहतर साउंड क्वालिटी का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा डिवाइस में वेन्ट सिस्टम मौजूद है जो कि प्रेशर को इक्वलाइज करता है और डिसकम्फर्ट को रिड्यूस करने में सक्षम है। साथ ही इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here