70 दिन बाद उठे दुकानों के शटर, कपड़े चूहों ने काटे तो मिठाइयों में रेंग रहे थे कीड़े

मेरठ। व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई के लिए रविवार को प्रशासन की अनुमति मिली। 70 दिनों बाद दुकानों के शटर खुले तो सुनसान पड़े बाजारों में एक बार फिर चहल-पहल का माहौल देखने को मिला। इस दौरान जहां सभी दुकानें धूल से अटी मिलीं तो वहीं हलवाइयों को दो महीनों से अधिक समय से दुकानों में सड़ रही मिठाइयों को फेंकना पड़ा।
बाजार खुलने के साथ ही पुलिस भी पूरी तरह बाजारों में मुस्तैद रही। इस दौरान व्यापारियों को सिर्फ साफ-सफाई की अनुमति दी गई। दुकानों में ग्राहकों का प्रवेश वर्जित रहा। हालांकि व्यापारियों ने साफ-सफाई के साथ ही अब कुछ समय के लिए अपने प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार की इजाजत देने की भी मांग उठाई है। जिससे ठप हो चुके रोजगार पटरी पर वापस लौट सकें।
पल्लवपुरम की चैहान मार्किट में इलेक्ट्राॅनिक्स की दुकान करने वाले सुधीर चैहान की दुकान में चूहों ने काफी नुकसान कर दिया। इसके साथ ही मोहित की कपड़े की दुकान में चूहों ने काफी कपड़े काट दिए। घंटाघर पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, रजनीश कौशल आदि ने बाजार खुलने का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here