अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इससे संत समाज व राजनीतिक दलों में शोक की लहर छा गई है। सियासत के साथ महंत का पुराना साथ रहा है। चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या UP के CM योगी आदित्यनाथ। राम मंदिर मामले में भी महंत की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है। पांच साल पहले बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी से हुई महंत की मुलाकात में उन्होंने खुद को उनके पुत्र के समान बताया था।
Advertisement
तस्वीरों में देखें… महंत और सियासत का रंग
30 मई 2016 महंत नरेंद्र गिरि ने बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी से उनके पांजी टोला स्थित निवास पर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह हाशिम अंसारी के पुत्र के समान हैं।
महंत नरेंद्र गिरि ने हाशिम अंसारी को मिठाई भी खिलाई थी। उनके विभिन्न धर्म के लोगों से संबंध थे।
साल 2021 अप्रैल माह में हरिद्वार में लगे कुंभ मेले के दौरान महंत नरेंद्र गिरि कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। कोविड केयर सेंटर में महंत का हालचाल लेने मेला अधिकारी दीपक रावत पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि।
हरिद्वार में लगे कुंभ मेले में 11 अप्रैल 2021 को अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ही नरेंद्र गिरि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच विवाद लंबे समय चला था। 26 मई 2021 को आनंद गिरि ने अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरि के पैर छूकर माफी मांगी थी।
शिष्य आनंद गिरि ने गुरु महंत नरेंद्र गिरि पर आरोप लगाया था कि महंत ने लेटे हुए हनुमान मंदिर के रुपयों से रिजॉर्ट में मंदिर से जुड़े व्यक्ति की शादी कराई थी। यहां बार-बालाओं के डांस का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और के साथ महंत नरेंद्र गिरि।