Categories: राजनीति

राज्यसभा चुनाव: डिनर में भारी दिखा भाजपा का पलड़ा, पहुंचे पांच अन्य विधायक

भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों के चुनाव के लिए शुक्रवार, 19 जून को मतदान होना है। इससे पहले अब इन चुनावों को लेकर तस्वीर काफी हद तक स्पष्ट होती जा रही है। चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है। बुधवार रात्रि को पार्टी द्वारा आयोजित डिनर में पांच अन्य विधायकों की उपस्थिति से इसकी पुष्टि हो गई है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इन पांचों विधायकों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर लंच पर आयोजित बैठक में भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन ये वहां नहीं पहुंचे। निर्दलीय व अन्य दलों के विधायकों के इस रवैये के चलते तीन में से दो राज्यसभा सीटें भाजपा की झोली में आना तय माना जाता रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार रात्रि में प्रदेश कार्यालय में अपने विधायकों के लिए डिनर का आयोजन किया था। विपरीत मौसम और तेज बारिश के बावजूद इसमें यशोधरा राजे सिंधिया को छोड़कर पार्टी के 106 विधायक पहुंचे। इनके अलावा सभी की नजरें जिन विधायकों पर टिकी थीं, वे निर्दलीय और अन्य दलों के पांच विधायक थे।
भाजपा के इस डिनर में निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और विक्रम राणा के साथ बसपा के दो विधायक संजीव कुशवाहा व राम बाई तथा सपा विधायक राजेश शुक्ला भी पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सभी विधायकों से अलग-अलग चर्चा की।
आश्चर्य की बात यह रही कि हमेशा ढुलमुल रवैया रखने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल इस बार अपने निर्णय पर बिलकुल दृढ़ नजर आए और उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों को ही वोट देने का निश्चय कर लिया है।
निर्दलीय और अन्य दलों के विधायकों के समर्थन के साथ राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के कुल विधायकों की संख्या 112 हो रही है, जिसे देखते हुए पार्टी के दो उम्मीदवारों ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रो. सुमेरसिंह सोलंकी की जीत तय मानी जा रही है। वहीं, एक सीट कांग्रेस को जाती दिखाई दे रही है।
कांग्रेस पार्टी ने हालांकि 92 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर बुधवार को आयोजित लंच और बैठक में कुल 87 विधायक ही पहुंचे थे। कांग्रेस विधायक हिना कांवरे, रवि जोशी, लक्ष्मण सिंह, कुणाल चौधरी और केपी सिंह विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे।
केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चले बातचीत के दौर
राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व बीजे पांडा के साथ प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी डिनर में मौजूद थे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी साथ थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी विधायकों से अलग-अलग बात की। पार्टी के विधायक दल की बैठक गुरुवार शाम को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है, जिसकी तैयारियां जोरों पर है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago