कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ हमले के लिए तुर्की ने उत्तरी इराक में सैनिकों को तैनात किया
नई दिल्ली। तुर्की ने बुधवार को कहा कि उत्तरी इराक में कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ क्रॉस बॉर्डर ग्राउंड ऑपरेशन के लिए अपने सैनिकों को तैनात किया है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि बुधवार को इराक के हफ्तानिन क्षेत्र में, जो तुर्की-इराक की सीमा से 15 किलोमीटर दूर है, भारी गोलीबारी के बाद हवाई ऑपरेशन लॉन्च किया गया।
मंत्रालय की ओर से ट्विटर पर कहा गया है कि इस दौरान कमांडो फोर्स को अटैक हेलिकॉप्टर, तोप, सशस्त्र और ड्रोन से मदद मिल रही है। हलांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस ऑपरेशन में कितने कमांडो को शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि तुर्की के भीतर सेना के आउटपोस्ट और आसपास के इलाकों में बढ़ती परेशानी और हमले के प्रयासों के बाद यह अभियान चलाया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि तुर्की के बल क्षेत्र में अन्य आंतकी समूहों को भी लक्ष्य करेंगे लेकिन उनका नाम नहीं लेंगे।
मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि ऑपरेशन क्लॉ टाइगर योजना के मुताबिक सफलतापूर्वक जारी है। साथ ही वो वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें रक्षा मंत्री हुलुसी अकार अंकरा में एक कमांड सेंटर में इस मिशन की देखरेख कर रहे हैं।