यूएनएससी में वैश्विक शांति को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत के अस्थायी सदस्य के रूप में बहुमत से चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वैश्विक समुदाय ने जो समर्थन दिया, उसके लिए वह आभारी हैं। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक शांति, सुरक्षा, लचीलापन और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के लिए वैश्विक समुदाय द्वारा दिखाए गए भारी समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। भारत वैश्विक शांति, सुरक्षा, लचीलापन और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ काम करेगा।’
उल्लेखनीय है कि भारत का कार्यकाल अगले साल जनवरी में शुरू होगा। नई दिल्ली ने 55 सदस्यीय समूह में एशिया प्रशांत सीट जीती, जो संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली निकाय है। इसको लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि वे उन देशों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता का समर्थन किया है। भारत दुनिया में सुरक्षा, शांति और स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यूएनएससी में भारत की सदस्यता का सर्वसम्मति से समर्थन करने लिए सदस्य देशों का आभार भी जताया।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व के तहत भारत अपने वसुधैव कुटुम्बकम के मंत्र को कायम रखेगा और दुनिया की शांति व समृद्धि की दिशा में काम करेगा।
गौरतलब है कि यूएनएससी में भारत 8वीं बार अस्थायी सदस्य बना है। इससे पहले भारत 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और हाल में 2011-2012 में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया था।