सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की घटना को 4 दिन हो गए और मुंबई पुलिस इस मामले की वजह को ढूंढने में जुटी हुई है कि मामला पर्सनल लाइफ से जुड़ा है या फिर इसके पीछे बॉलिवुड की प्रफेशनल जिंदगी है। इस मामले में मुंबई पुलिस को सुशांत के बांद्रा वाले घर से उनकी लिखी कुछ डायरीज हाथ लगी हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत के घर से 5 डायरी हाथ लगी है।
अब इन डायरी में उनकी लाइफ से जुड़ी हर एक एंगल की पूरी तरह से पड़ताल की जाएगी। हालांकि अब तक इस मामले में मुंबई पुलिस ने 10 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ करेगी, जो पिछले 10 दिनों में उनसे मिल चुके हैं या फिर फोन पर ही उनकी बात हुई हो। ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड में नेपोटिज्म और खेमेबाजी को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है।
इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में सुपरस्टार सलमान खान और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर सहित कई नामचीन हस्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बता दें कि सुशांत की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से 7 घंटे तक पूछताछ की।
मुकेश ने बताया कि सुशांत काफी होशियार ऐक्टर थे। हालांकि, जो इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं कि इंडस्ट्री में सुशांत को काम नहीं मिल रहा था, इस पर मुकेश ने कुछ नहीं कहा। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को कहा अलविदा, खुदकुशी कर सुशांत ने छोड़ दी दुनिया। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
इसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सुशांत सिंह राजपूत जैसे ऐक्टर की अचानक से आत्महत्या करने की खबर को लोग पचा नहीं पा रहे थे। इसके बाद तमाम सिलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर रिऐक्शन दिया है। आखिर क्वीन कंगना का सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर क्या कुछ कहना है। आइए देखते हैं।
मुकेश ने यह भी बताया कि वह काफी इंटेलिजेंट ऐक्टर थे, जिन्हें फोन पर बातें करना पसंद नहीं था। उन्होंने बताया कि ज्यादातर समय जब वह उन्हें फोन किया करते तो ऐक्टर कॉल कट कर देते थे। मुकेश ने कहा, उन्हें प्लेस्टेशन पर गेम खेलना पसंद था और किताबें पढ़ने के शौकीन थे खासकर किताबें। छाबड़ा ने यह भी बताया कि सुशांत से 27 मई को उनके (मुकेश) के बर्थडे पर बात हुई थी और तब उन्होंने बिल्कुल नॉर्मल बातचीत की थी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…