लंदन। इंग्लैंड महिला टीम की खिलाड़ी डेनियल व्याट ने बताया है कि वो आईपीएल में किस टीम के लिए खेलना चाहेंगी। व्याट ने कहा है कि वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना चाहेंगी क्योंकि उस टीम में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मोईन अली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में डेनियल व्याट ने युजवेंद्र चहल के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की और सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। डेनियल व्याट से जब पूछा गया कि आईपीएल में उनकी फेवरिट टीम कौन सी है और किस टीम के लिए वो खेलना चाहेंगी तो इस पर उन्होंने आरसीबी का नाम लिया।
डेनियल व्याट ने बताया ‘कोई भी टीम हो मुझझे इससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट करती हूं। क्योंकि उनके पास विराट कोहली, मोईन अली, युजवेंद्र चहल और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी हैं। इसलिए आरसीबी एक शानदार टीम होगी जिसके लिए मैं खेलना चाहुंगी।’
गौरतलब है कि डेनियल व्याट वुमेंस आईपीएल में भी खेल चुकी हैं। बीसीसीआई द्वारा 2009 के वुमेंस टी20 चैलेंज में व्याट वेलोसिटी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। उस दौरान वो मिताली राज जैसे खिलाड़ियों के साथ खेली थीं और उनकी टीम रनर-अप रही थी। अपनी टीम के लिए व्याट ने दोनों मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…