लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा साइबर ठगी करने वाले एक गैंग के संबंध में दी गयी शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस ने शनिवार को मुक़दमा दर्ज किया है। मुकदमे की विवेचना दरोगा दयाराम साहनी के द्वारा की जा रही है।
अमिताभ ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें छह जून को एक ईमेल आया था। इसके कुछ मिनटों के बाद +233 50 778 7299 से एक फोन आया था, जिसने स्वयं को जॉन अवूवा बताते हुए स्वयं को घाना स्थित एक बैंक का मेनेजर बताया।
उस व्यक्ति ने अमिताभ को बांग्लादेश के केसी शोगाघ नामक व्यक्ति के घाना में रोड दुर्घटना में मारे जाने पर उनकी बैंक में पड़ी 10 मिलियन डॉलर की धनराशि का वारिस बनने बात कहते हुए अमिताभ को प्रक्रिया में 2500 डॉलर का सहयोग देने की बात कही। उसने यह पैसा सैफरन सेल्स एजेंसी नाम से आईडीबीआई बैंक, गाचीबोवली, तेलंगाना के बैंक अकाउंट संख्या 0432102000009089 में देने को कहा।
अमिताभ ने छह जून को ही थाना गोमतीनगर को शिकायत दी थी किन्तु थाने ने अमिताभ द्वारा दी गयी शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के स्थान पर मामला साइबर सेल भेज दिया था। मामला छह जून से आज तक न तो साइबर सेल और न ही थाने में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आईपीएस ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट लखनऊ में 156(3) सीआरपीसी में याचिका दायर किया था, जिसके बाद आज थाने ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…