Categories: देश

भयावह हुई कोरोना संक्रमण की दर, इटली, स्पेन, चीन और रूस से भी आगे निकला भारत

नई दिल्ली। लॉकडाउन खुलने के साथ ही देश में कोरोनावायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। देश में अब कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं। मौतों की संख्या भी 13 हजार के ऊपर पहुंच गई है। पिछले 10 दिन से देश में रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। 10 से ही रोजाना 300 से ज्यादा मौतें भी हो रही हैं।

देश में 19 जून को एक दिन में रिकॉर्ड 14 हजार 721 मामले सामने आए थे। अब एक में जितने नए मामले आ रहे हैं, उतने नए मामले तो किसी एक दिन में कभी इटली, स्पेन, चीन और रूस में भी नहीं आए। चीन में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा 14 हजार 108 कोरोना केस आए थे। ऐसा वहां 12 फरवरी को हुआ था।

एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भले ही हम स्पेन, इटली और चीन से आगे निकल चुके हों। लेकिन, हमारे लिए राहत की बात ये है कि एक दिन में रिकॉर्ड मौतों के मामले में हम अब भी काफी पीछे हैं।

हमारे देश में एक दिन में रिकॉर्ड 395 मौतें 15 जून को हुई थीं। जबकि, चीन में एक दिन में सबसे ज्यादा 1,290 मौतें 17 अप्रैल को, इटली में 919 मौतें 27 मार्च को और स्पेन में 961 मौतें 2 अप्रैल को हुई थी। 16 जून को देश में 2 हजार 6 मौतों का आंकड़ा जोड़ा गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पिछले दिनों में हुई मौतें भी जोड़ी गई थीं।

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए देश में चार लॉकडाउन लगाए गए। पहला लॉकडाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक रहा और आखिरी लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक। इस हिसाब से देश में 67 दिन तक लॉकडाउन लगा रहा। हालांकि, लॉकडाउन के हर फेज में कुछ न कुछ छूट मिलती गई।

जबकि, 1 जून से देश में अनलॉक-1 लगा दिया गया। इसमें सिर्फ थोड़ी ही बंदिशें लगी रहीं। इसका नतीजा ये हुआ कि 1 जून से लेकर 19 जून के बीच ही देश में 2.05 लाख से ज्यादा मामले आ गए। इसी दौरान साढ़े 7 हजार से ज्यादा मौतें भी हुई है। देखा जाए तो 31 मई तक देश में जितने मामले और जितनी मौतें नहीं हुई थीं, उससे ज्यादा मामले और मौतें तो 19 दिन में ही बढ़ गईं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago