Categories: खेल

सचिन को दो बार गलत आउट देने पर बोले बकनर-गलती इंसान से ही होती है

नई दिल्ली। पूर्व आईसीसी अंपायर स्टीव बकनर ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दो बार गलत आउट करार दिए जाने की घटना को याद करते हुए कहा कि सचिन को दो बार आउट देना गलती थी और गलती इंसान से ही होती है। बकनर ने 2003 में गाबा में खेले गए मैच में सचिन को एलबीडब्ल्यू आउट किया था। बकनर ने अब कहा है कि जेसन गिलेस्पी की गेंद स्टंप के ऊपर जा रही थी।

बकनर ने उस मैच को भी याद किया जिसमें उन्हें 2005 में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में सचिन को अब्दुल रज्जाक की गेंद पर कैच आउट किया था। बकनर ने बारबाडोस के मेसन एंड गेस्ट नाम के रेडियो कार्यक्रम में कहा, “सचिन को दो बार आउट दिया था वो दो गलतियां थीं। मुझे नहीं लगता कि कोई अंपायर गलती करना चाहता है। ये उसके साथ रहती हैं और उसका भविष्य बर्बाद हो जाता है।”

उन्होंने कहा, ‘इंसान सिर्फ गलतियां करता है। एक बार ऑस्ट्रेलिया में मैंने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और गेंद स्टंप के ऊपर जा रही थी। एक और बार भारत में मैंने उन्हें कैच आउट दिया। गेंद ने बल्ले के पास से गुजरने के बाद अपनी दिशा बदल दी और विकेटकीपर के पास चली गई। हालांकि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी,लेकिन मैच ईडन गार्डन में था,जहां दर्शकों की शोर में आप कोई और आवाज नहीं सुन सकते।’

उन्होंने कहा, ‘चूंकि 100,000 दर्शक शोर मचा रहे हैं। जिसके कारण मैं विकेट पर आवाज नहीं सुन सका और मुझसे गलती हो गई। मैं दुखी हूँ। इंसान गलतियाँ करता है और गलतियों को स्वीकार करना जीवन का हिस्सा है।’

बता दें कि ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने अर्धशतक लगाया। वह 54 रन बनाकर खेल रहे थे, जब उन्हें अब्दुल रज्जाक की गेंद पर आउट दे दिया गया। सचिन तेंदुलकर इससे पहले तक 34 शतक लगा चुके थे। बकनर ने 128 टेस्ट और 181 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago