लखनऊ विश्वविद्यालय : परीक्षा के बहिष्कार को लेकर समाजवादी छात्रसभा ने किया प्रदर्शन, कई हिरासत में

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में फाइनल इयर व सेमेस्टर की परीक्षा के बहिष्कार को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने सोमवार को हजरतगंज चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस फोर्स मौजूद रही। कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग की है कि, सभी कॉलेजों की फाइनल इयर की परीक्षा को निरस्त कर छात्रों को प्रमोट कर दिया जाए।

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात जुलाई से फाइनल इयर व सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। शिक्षक और छात्र परीक्षा के विरोध में हैं। इसको लेकर कई बार कुलपति, उप मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जा चुका है। अभी सप्ताह भर पहले ही समाजवादी छात्र सभा ने फीस माफी और छात्रों के अगली क्लास में प्रमोट करने की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के आवास के सामने प्रदर्शन भी किया था।

उपमुख्यमंत्री ने छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर मुलाकात भी किया था। सभी मांगों को लेकर राज्यपाल और लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने का आश्वासन भी दिया था।

माना जा रहा है कि मांगों को गंभीरता से नहीं लिए जाने के बाद इन छात्रों ने आज प्रदर्शन करने का फैसला लिया। सोमवार को हजरतगंज के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के सामने सैकड़ों छात्रसभा के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। पूर्व समाजवादी छात्र सभा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन को देखते हुए गांधी प्रतिमा के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। समाजवादी छात्र सभा की मांग है कि, कारण कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से छात्र भी प्रभावित हुए हैं। घर की आर्थिक हालात ठीक नहीं होने से फीस जमा करने में भी समस्या आ गयी है। इसलिए हॉस्टल फीस माफ कर दी जाए।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

16 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

17 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

17 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

17 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

17 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

17 hours ago