लखनऊ। यूपी के कानपुर जिले के राजकीय बाल संरक्षण गृह (बालिका) में रह रही लड़कियों की कोरोना जांच के दौरान बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. दो नाबालिग लड़कियां गर्भवती मिलीं और उनमें से भी एक एचआइवी पॉजिटिव पाई गई। संरक्षण गृह में रहने वाली नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने और एचआइवी जैसे वायरस से संक्रमित हो जाने के मामले ने संरक्षण गृह के प्रबंधन पर सवाल उठा दिए हैं।
इस पूरे मामले पर यूपी की राजनीति में घमासान देखने को मिल रहा है। इस मामले पर योगी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। प्रियंका गांधी ने इसपर योगी सरकार पर निशाना साधा है। अब इस पूरे मामले पर शिवपाल और अखिलेश ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है।
अखिलेश और शिवपाल अब सरकार को एक साथ घेर रहे हैं। अखिलेश ने ट्वीट कर कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई ख़बर से उप्र में आक्रोश फैल गया है। कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का गंभीर खुलासा हुआ है। इनमें 57 कोरोना से व एक एड्स से भी ग्रसित पाई गयी है, इनका तत्काल इलाज हो। सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जांच बैठाए।
दूसरी ओर शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि यह शर्मनाक है कि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में कोरोना जांच के दौरान 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गईं हैं,जबकि एक बालिका में #HIV संक्रमण व 57 बालिकाओं में #COVID19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। मानवीय स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार।
कुल मिलाकर देखा जाये तो काफी समय बाद अखिलेश और शिवपाल दोनों एक साथ सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए है। ऐसे में आने वाले समय में अखिलेश-शिवपाल यादव एक साथ नजर आ सकते हैं।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी…
नई दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को भारत ने किस गंभीरता से लिया…
नई दिल्ली। गेंदबाजों की शानदार वापसी और फिर केएल राहुल- अभिषेक पोरेल के शानदार अर्धशतकों के…
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में…
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा भाजपा सहित विपक्षी पार्टियों…
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।…