लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 605 नए केस सामने आए हैं। इसे मिलाकर अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,753 हो गई है, जबकि 18 लोगों की जान गई। अब मरने वालों का आंकड़ा 569 पहुंच गया है। राहत की बात है कि अब राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 63.31 प्रतिशत हो गई है। अब तक 11601 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 6152 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।
वायरल चिट्ठी में लिखी ये बातें
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्र प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय एसपी गोयल की तरफ से 18 जून को जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सीएम योगी के सामने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मौत संबंधित आंकड़े और वास्तविक आंकड़ों में विरोधाभास हो रहा है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए लिखा है कि 17 जून की सूचना के अनुसार, 16 जून को कोविड से 30 मौत हुई है, जबकि वास्तविक रूप से यह संख्या काफी कम थी। मौत से संबंधित वास्तविक आंकड़ों को पोर्टल पर फीड किए जाने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, अब इस पर सियासत शुरू हो गई है।
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, ये चिट्ठी उत्तर प्रदेश में कोरोना के सरकारी आंकड़ों में विरोधाभास को स्पष्ट करती है।
पहले चरण में यहां शुरू होंगे एंटीजन टेस्ट
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, रविवार को प्रदेश में 15079 सैंपल की जांच हुई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 574340 सैंपल की जांच हो चुकी है। अब प्रदेश में एंटीजन टेस्ट शुरू करने जा रहे हैं। पहले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर व कानपुर नगर, इन 5 शहरों में शुरू किए जाएंगे। इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का जो इलाका है वहां एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था शुरू होगी।
कोरोना को लेकर कुछ और अहम बातें-
नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…
नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…
-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…
नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…