वायरल पत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में विरोधाभास, विपक्ष हमलावर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 605 नए केस सामने आए हैं। इसे मिलाकर अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,753 हो गई है, जबकि 18 लोगों की जान गई। अब मरने वालों का आंकड़ा 569 पहुंच गया है। राहत की बात है कि अब राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 63.31 प्रतिशत हो गई है। अब तक 11601 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 6152 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।

वायरल चिट्ठी में लिखी ये बातें

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्र प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय एसपी गोयल की तरफ से 18 जून को जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सीएम योगी के सामने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मौत संबंधित आंकड़े और वास्तविक आंकड़ों में विरोधाभास हो रहा है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए लिखा है कि 17 जून की सूचना के अनुसार, 16 जून को कोविड से 30 मौत हुई है, जबकि वास्तविक रूप से यह संख्या काफी कम थी। मौत से संबंधित वास्तविक आंकड़ों को पोर्टल पर फीड किए जाने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, अब इस पर सियासत शुरू हो गई है।

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, ये चिट्ठी उत्तर प्रदेश में कोरोना के सरकारी आंकड़ों में विरोधाभास को स्पष्ट करती है।

पहले चरण में यहां शुरू होंगे एंटीजन टेस्ट

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, रविवार को प्रदेश में 15079 सैंपल की जांच हुई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 574340 सैंपल की जांच हो चुकी है। अब प्रदेश में एंटीजन टेस्ट शुरू करने जा रहे हैं। पहले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर व कानपुर नगर, इन 5 शहरों में शुरू किए जाएंगे। इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का जो इलाका है वहां एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था शुरू होगी।

कोरोना को लेकर कुछ और अहम बातें- 

  • मुख्यमंत्री ने सभी डीएम और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को मेडिकल स्क्रीनिंग का बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने करीब 1 लाख से ज्यादा टीम गठित करके स्क्रीनिंग करने और टेस्टिंग को बढ़ाकर 25,000 टेस्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं।
  • आरोग्य सेतु ऐप से जनरेट अलर्ट से कुल 89520 लोगों को कंट्रोल रूम से कॉल किया गया। इनमें से 168 लोग संक्रमित हैं, जो अपना इलाज करवा रहे हैं। 3421 लोगों को क्वारैंटाइन में रखा गया है।
  • अब तक कुल मिलाकर 406 करोड़ रुपए यूपी कोविड केयर फंड में आ चुके हैं। ये जो राशि है, इसमें सीएम रिलीफ फंड से 214.80 करोड़ रुपए और जनता से 192.19 करोड़ रुपए आए हैं।
  • अब तक कुल 1657 ट्रेनें प्रदेश में आ चुकी हैं। भट्ठा श्रमिकों के लिए ट्रेनों की संख्या 64 हो गई है। 111769 भट्ठा श्रमिकों को अपने प्रदेश भेजा जा चुका है। अगले दो दिनों में 14 और ट्रेनें भेजकर जल्द से जल्द भट्ठा श्रमिकों को उनके घर भेजा जाएगा।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

17 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

17 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

17 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

17 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

17 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

17 hours ago