Categories: खेल

इंग्लैंड दौरे से पहले पाक को झटका, शादाब समेत 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

कराची। इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। शादाब खान समेत 3 दिग्गज क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शादाब खान के अलावा हारिस रऊफ और हैदर अली को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रविवार को रावलपिंडी में इन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब दूसरे खिलाड़ियों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जिनकी टेस्टिंग कराची, लाहौर और पेशावर में हुई है। पाकिस्तान बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि हमारी मेडिकल टीम शादाब खान, हैदर अली और हारिस रऊफ से संपर्क में है और उन्हें सेल्फ आईसोलेशन में जाने को कहा गया है। इमाद वसीम और उस्मान शिनवारी का भी रावलपिंडी में टेस्ट हुआ था और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब ये दोनों खिलाड़ी 24 जून को लाहौर का दौरा करेंगे।

हैदर अली इस साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे और वहां पर उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्हें पहली बार पाकिस्तान की सीनियर टीम में जगह मिली थी। उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं, जिसमें लगभग 50 की औसत से 645 रन बनाए हैं।

वहीं दूसरी तरफ शादाब खान पाकिस्तान टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जो अभी तक 88 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। जबकि हारिस रऊफ ने बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन करके सबको प्रभावित किया था।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह सीरीज अगस्त में खेली जाएगी।पाकिस्तान ने इस दौरे के लिए यूनिस खान को बल्लेबाजी और मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्य क्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल ने इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

अजहर अली (टेस्ट कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान और टी20 कप्तान), आबिद अली, फखर जमान, इमाम उल हक, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनेन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago