Categories: राजनीति

कोरोना पर आगरा प्रशासन और प्रियंका गांधी आमने-सामने, नोटिस मिलने पर प्रियंका का पलटवार

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना से मौतों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और जिला प्रशासन आमने-सामने आ गया है। सुबह जिलाधिकारी के नोटिस जारी करने के बाद प्रियंका ने फिर दोहराया कि आगरा में अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे के अंदर 28 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘आगरा मॉडल का झूठ फैलाकर इन विषम परिस्थितियों में में धकेलने के जिम्मेदार कौन हैं? मुख्यमंत्रीजी 48 घंटे के भीतर जनता को इसका स्पष्टीकरण दें और कोविड मरीजों की स्थिति और संख्या में की जा रही हेराफेरी पर जवाबदेही बनाएं।

प्रियंका का आगरा में मौतों को लेकर 20 घंटे के भीतर यह दूसरा ट्वीट है। उन्होंने लिखा कि आगरा में कोरोना से होने वाली मौत की दर दिल्ली और मुंबई से ज्यादा है। यहां मृत्यदर 6.8 प्रतिशत है। कोरोना से जान गंवाने वाले कुल 79 मरीजों में से 35 फीसदी यानि 28 लोगों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे के अंदर हुई है।

प्रियंका ने सीएम ऑफिस की चिट्‌ठी भी पोस्ट की, इसमें मौत के आंकड़ों पर सवाल

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौतों के आंकड़ों में विरोधाभास वाली मुख्यमंत्री कार्यालय की चिट्ठी को भी पोस्ट किया है। दरअसल, यह चिट्ठी मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव एसपी गोयल की तरफ से 18 जून को जारी हुई है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के सामने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मौत संबंधित आंकड़े और वास्तविक आंकड़ों में विरोधाभास हो रहा है। मौत से संबंधित वास्तविक आंकड़े ही पोर्टल पर फीड किए जाएं और उसी के अनुसार सूचना सीएम के समक्ष प्रस्तुत की जाए।

यह है पूरा मामला
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार दोपहर एक ट्वीट किया था। इसमें एक अखबार की वेबसाइट के हवाले से लिखा कि ‘‘आगरा में 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई। सरकार की नो टेस्ट-नो कोरोना पॉलिसी पर सवाल उठे थे, लेकिन सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो बहुत घातक होने वाला है।’’

डीएम ने दिया ये जवाब

इसके जवाब में आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने प्रियंका के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘जिस अखबार में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के संबंध में डेथ ऑडिट का हवाला दिया गया है। पिछले 109 दिनों में आगरा में अब तक कुल 1136 केस और 79 की मौत हुई है। पिछले 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु की खबर असत्य है।’’

24 घंटे के भीतर खंडन जारी करने के लिए कहा

इसके बाद डीएम ने नोटिस जारी करते हुए लिखा कि पोस्ट को देखने पर प्रथम दृष्टया भ्रम की स्थिति बन रही। इसे देखकर जनमानस में यह संदेश जाता है कि 48 घंटे में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। जबकि सच्चाई ये है कि पिछले 48 घंटे में 28 मरीजों की मौत की सूचना असत्य और निराधार है। डीएम ने लिखा- ऐसे में भ्रामक और असत्य खबर का 24 घंटे के अंदर खंडन करें, ताकि नागरिकों को सही स्थिति की जानकारी मिल सके। इस महामारी में लगे हुए कर्मियों के मनोबल को ठेस न पहुंचे।

डीएम आगरा का प्रियंका गांधी को नोटिस-

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago