लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की चेन टूट नहीं रही है। राज्य में अब तक 18,842 कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में 576 नए मरीज मिले। जबकि, 19 की मौत हुई है। चिंताजनक बात ये है कि बुजुर्ग लोगों में संक्रमण की दर छह फीसदी से बढ़कर 6.74 प्रतिशत हो गई है।
24 घंटे के भीतर जिन मरीजों की मौत हुई, उनमें अधिकांश 60 साल की उम्र से ऊपर के मरीज थे और किडनी, हार्ट और सांस की दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे। राहत की बात ये है कि अब राज्य का रिकवरी रेट 64.13 प्रतिशत हो गया है। वहीं, 21 ऐसे जिले हैं, जहां 75 प्रतिशत से ज्यादा मरीज रिकवर होकर अस्पतालों से छुट्टी पाकर घर लौट चुके हैं।
राज्य में अब कुल 6189 एक्टिव केस
राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 515 हो गई है। मंगलवार को गाजियाबाद और रामपुर में दो-दो, आगरा, कानपुर, फीरोजाबाद, जौनपुर, बस्ती, अलीगढ़, गाजीपुर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, देवरिया, बरेली, इटावा, जालौन, एटा और मऊ का एक-एक मरीज की जान गई। जबकि, 515 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। अभी तक कुल 12116 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कुल एक्टिव केस 6189 रह गए हैं। रिकवरी का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है।
अब यह प्रतिशत 64.13 तक पहुंच गया है। अभी तक प्रदेशभर में 5,88186 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जून के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश में 20 हजार टेस्ट हर दिन करने का लक्ष्य है। अभी तक 15 से 17 हजार औसतन प्रतिदिन जांच हो रही है।
सबसे ज्यादा हापुड़ में संक्रमित मिले
सबसे ज्यादा 86 मरीज हापुड़ में मिले। इसके बाद 63 मरीज गौतमबुद्धनगर और 34 मरीज गाजियाबाद में सामने आए। अलीगढ़ में 30, इटावा में 27, लखनऊ में 26, मेरठ में 25, प्रयागराज, कानपुर में 16-16, मथुरा में 15, चंदौली में 14, बरेली में 13, फिरोजाबाद, वाराणसी में 12-12, सिद्धार्थनगर में 10, गाजीपुर में 09, अयोध्या, गोंडा, संभल में 08-08, बलिया में 07, आगरा, अमेठी, गोरखपुर, झांसी, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद में 06-06, जौनपुर, बाराबंकी, बुलंदशहर, बिजनौर, जालौन, बदायूं में 05-05, सहारनपुर, रामपुर, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, औरैया में 04-04, अमरोहा, शामली में 03-03, बस्ती, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर, हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बलरामपुर, चित्रकूट, मैनपुरी, बागपत, कासगंज में 02-02, बांदा, हाथरस, मऊ, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, सोनभद्र व हमीरपुर, देवरिया में 01-01 मरीज पाया गया है।
21 जिलों में 75 फीसदी मरीज ठीक हुए
राज्य में अब तक कुल संक्रमितों में से 64 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। लगातार रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है। सोनभद्र में सबसे अधिक 90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 21 ऐसे जिले हैं, जहां 75 फीसदी से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। यूपी में अब तक कुल संक्रमित मरीजों में से केवल 37 फीसद ही एक्टिव केस बचे हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…