नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 183022 एक्टिव केस हैं। वहींं, अब तक 258684 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और कोरोना वायरस से देश मेें मरने वालों की संख्या 14476 है।
दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की दवा का दावा करके सबको चौंका दिया है। योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि उनकी बनाई हुई दवा कोरोनिल कोरोना वायरस का इलाज करने में कारगर है।
उनके इस दावे पर आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा कि यह अच्छी बात है कि बाबा रामदेव ने देश को एक नई दवा दी है, लेकिन नियम के अनुसार, इसे सबसे पहले आयुष मंत्रालय में आना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमे रिपोर्ट भेजी गई है पहले हम इसे देखेंगे और रिपोर्ट देखने के बाद ही दवा को अनुमति दी जाएगी।
इस मामले में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा कि बाबा रामदेव को अपनी दवा की घोषणा बिना किसी मंत्रालय से अनुमति लिए मीडिया में नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि हमने उनसे जवाब मांगा है और पूरे मामले को टॉस्क फोर्स को भेजा है।
आयुष मंत्री ने आगे कहा कि इस मामले में बाबा रामदेव से जो जवाब मांगे गए थे, उन्होंने उसका जवाब दिया है। नाईक ने आगे कहा कि हमारी आपत्ति ही ये है कि दवा लाने से पहले मंत्रालय से इजाजत नहीं ली गई। आयुष मंत्रालय भी अपनी दवा पर काम कर रहा है। संभावना है कि आयुष मंत्रालय जुलाई में कोरोना की दवा लॉन्च कर दें।
आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने आगे कहा कि पतंजलि के जवाब और मामले की टास्क फोर्स समीक्षा करेगी कि उन्होंने क्या-क्या फॉर्मूला अपनाया है। उसके बाद ही उनको अनुमति दी जाएगी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…