Categories: देश

दिन-ब-दिन रिकार्ड बना रहा कोरोना : 24 घंटे में फिर 19 हजार 610 नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन यहां नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। ताजा आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में फिर 19 हजार 610 नए मामलें सामने आये हैं जबकि 384 लोगों की मौत हो गई है।  देश में अब तक 5 लाख 49 हजार 197 कोरोना केस आ चुके हैं। इनमें से आधे से ज्यादा, यानी 3.21 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 2.12 लाख का इलाज चल रहा है। 16 हजार 486 संक्रमितों ने जान गंवाई है। देश में प्रति 100 टेस्टिंग पर औसतन 6 मरीज मिल रहे हैं। इस मामले में वह सबसे ज्यादा संक्रमित टॉप-5 देशों में तीसरे नंबर पर है। 100 टेस्टिंग पर 45 मरीज के साथ ब्राजील टॉप पर है। इसके बाद अमेरिका, रूस और ब्रिटेन का नंबर है।

  • मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में अब घर-घर जाकर कोरोना जांच की जाएगी। दिल्ली, मुंबई समेत कुछ अन्य जगहों पर ऐसा सर्वे पहले से चल रहा है। लक्षण वाले सदस्यों की सूची तैयार की जाती है और फिर उन पर डॉक्टर की टीम निगरानी रखती है।
  • मणिपुर में 15 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को इसी घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक 1092 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यहां 660 एक्टिव केस हैं और 432 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • बीएसएफ ने बताया कि पिछले 24 घंटे में फोर्स के 33 पर्सनल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ अब तक 944 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 637 लोग स्वस्थ हो गए और पांच की मौत हो गई। 302 एक्टिव केस अभी बचे हैं।
  • मध्यप्रदेश: यहां बीते 24 घंटे में 167 नए मरीज सामने आए और 4 की जान गई। भोपाल में 41, इंदौर में 32, मुरैना में 18 पॉजिटिव केस बढ़े। राज्य में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 965 हो गई, इनमें से 2444 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 550 लोगों की मौत हुई है।
  • उत्तरप्रदेश: राज्य के इटावा में 13 पीएसी जवानों समेत 22, बिजनौर में 20, फर्रुखाबाद में 4,आजमगढ़ में 7 और सोनभद्र में 4 मरीज मिले हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 21 हजार 611 पहुंच गई है। वहीं, इटावा और गाजीपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
  • महाराष्ट्र: नवी मुंबई महानगरपालिका ने 29 जून से 5 जुलाई तक शहर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। नवी मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं, 194 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सरकार ने साफ किया है कि हाउसिंग सोसाइटी में काम करने वालों और ड्राइवर की एंट्री पर रोक नहीं लगाई है।
  • राजस्थान: राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 175 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें बीकानेर में 44, जयपुर में 26, झुंझुनू में 23, धौलपुर में 18, अलवर में 16, सिरोही में 13, अजमेर में 9, कोटा और राजसमंद में 5-5, बाड़मेर में 4, दौसा और हनुमानगढ़ में 3-3, उदयपुर में 2, करौली में 1 संक्रमित मिला। वंदे भारत मिशन के तहत दूसरे देशों में फंसे 7331 भारतीय राजस्थान लौट चुके हैं। इनमें से अब तक 205 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
  • बिहार: राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 138 मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9117 हो गई है। इस बीच खबर है कि पटना के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के 8 डॉक्टर और 5 नर्स समेत 21 कर्मचारी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को भी नर्स समेत तीन कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे।

तीन नए लक्षण आये सामने

कोरोना संक्रमण पर काम कर रही अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने तीन नए शारीरिक लक्षणों को कोराना वायरस का संभावित संकेत माना है। कोरोना संक्रमण के ये तीन नए लक्षण हैं- नाक बहना, उबकाई आना और डायरिया। ऐसे व्यक्ति को तुरंत खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए।

तमिलनाडु की एक टेक्साइटल कंपनी ने बनाया 80 वॉश वाला पीपीआई किट

तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित एक टेक्साइटल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ने एक ऐसे कोविड-19 (COVID-19) पीपीई ओवरऑल (मास्क, ग्लब्स, सूट) बनाने का दावा किया है, जिसे धोने के बाद दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि पीपीआई किट को 80 वॉश तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

रविवार को हुई एक लाख 70 हजार से ज्यादा टेस्टिंग

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स के मुताबिक, रविवार तक देश में कोरोना के कुल एक लाख 70 हजार 560 टेस्ट किए गए। अब तक कुल 83 लाख 98 हजार 362 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago