Categories: खेल

मेरे करियर का सबसे अहम सीजन था आईपीएल 2018 : पंत

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2018 का सीजन उनके करियर का सबसे अहम सीजन था और उस सीजन ने मेरे पूरे करियर को ही बदल कर रख दिया। आपको बता दें कि आईपीएल के 11वें सीजन में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए काफी रन बनाए थे।

22 साल के ऋषभ पंत ने 2018 के आईपीएल सीजन को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट बताया। उस सीजन के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला और 2019 वर्ल्ड कप में भी वो भारतीय टीम का हिस्सा बने। हालांकि शुरुआत में वो टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन शिखर धवन के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर लिया गया था।

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान कहा, उस सीजन ने मेरा करियर पूरी तरह से बदल कर रख दिया, क्योंकि जब भी कोई युवा क्रिकेटर खेलता है तो फिर उसे एक बड़े मौके की तलाश होती है। मैं अच्छा कर रहा था लेकिन मुझे पता था कि मुझे और बेहतर बनना होगा। इसलिए मैं लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बारे में सोचता था।

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 के सीजन में 14 पारियों में 684 रन बनाए थे। ये दिल्ली कैपिटल्स के किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन था। इस दौरान पंत ने 5 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया था। ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाए।

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली में शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 15 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 128 रन बनाए थे। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन ऋषभ पंत के करियर के लिए वो पारी काफी अहम थी। उन्होंने उस पारी को लेकर कहा वो मेरे लिए काफी अलग अनुभव था, क्योंकि विकेट थोड़ा मुश्किल था। शुरु में गेंद भी थोड़ा रुककर आ रही थी और हम कुछ विकेट भी गंवा चुके थे। मुझे लगा कि टीम को संकट से निकालने के लिए मुझे जिम्मेदारी उठानी होगी। हमने सोचा कि उस विकेट पर 150-160 एक अच्छा स्कोर रहेगा लेकिन हमने 190 रन बना दिए।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago