भारत में भारी पड रहा अनलॉक : एक दिन में रिकॉर्ड 22 हजार 721 मरीज बढ़े

नई दिल्ली। भारत में अनलाक करना अब सरकार पर भारी पडता दिख रहा है। जनता सोशल डिस्टेसिंग ही नहीं अन्य नियम भी तोडने लगी है। प्रशासन इस बारे में कोई कारगर प्लान बना पाने में सफल नहीं हो पा रहा है।  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 49 हजार 889 हो गई है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 22 हजार 721 मरीज बढ़े और 14 हजार 417 से ज्यादा ठीक भी हो गए। इस दौरान महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 6364 मामले बढ़ गए। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

उधर, तमिलनाडु में 4329 केस सामने आए। इसी के साथ राज्य में 1 लाख से अधिक मरीज हो गए। उत्तरप्रदेश में भी एक दिन में 972 संक्रमित मिले। यहां केस बढ़कर 25 से ज्यादा हो गए हैं।

रिकवरी रेट 60% के पार
देश में अब तक 3.86 लाख मरीज ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार को रिकवरी रेट 60% के पार हो गया। अब तक देश में 60.73% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 10 दिनों में इसमें 4% का इजाफा हुआ है। 24 जून को रिकवरी रेट 56% था।

मध्यप्रदेश: राज्य मरीज़ों की संख्या बढ़कर 14,297 हो गई है। इनमें से 11,049 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि कुल 593 की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 191 केस बढ़े। भोपाल में 49, ग्वालियर में 18, जबलपुर में 11, सागर में 10, इंदौर में 23, उज्जैन में 1, मुरैना में 2, नीमच में 1, बुरहानपुर में 1, खंडवा और खरगौन में 2-2, भिंड में 10, देवास में 5, रतलाम में 3, मंदसौर में 6, बड़वानी और रायसेन में 1-1, राजगढ़ में 2 मामले सामने आए।

महाराष्ट्र: एक दिन में सबसे ज्यादा ठाणे में 2,285, मुंबई में 1,375 और पुणे में 1,022 केस सामने आए। यहां की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2309 हो गई है।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों में 972 मरीज मिले। सबसे ज्यादा आगरा में 23, मेरठ में 24, नोएडा में 96, लखनऊ में 70, कानपुर में 44, गाजियाबाद में 140, सहारनपुर में 18, फिरोजाबाद में एक, मुरादाबाद में 28, वाराणसी में 34, रामपुर में दो, जौनपुर में आठ, बस्ती में दो, बाराबंकी में 32, अलीगढ़ में 24, हापुड़ में चार, बुलंदशहर में 29 मामले सामने आए।

योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के नौ जूनियर डॉक्टर्स, मुरादाबाद में तहसीलदार, रामपुर में कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago