मेरठ। उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला कोरोना संक्रमण की चपेट में है। यहां अब तक 1116 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। बावजूद इसके बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के एक निजी नर्सिंग होम द्वारा 25 सौ रुपए वसूली कर लोगों को निगेटिव रिपोर्ट दी जा रही है।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमा सक्रिया हो गया है। सीएमओ डॉक्टर राजकुमार की शुरुआती जांच में मामला सही पाए जाने पर नर्सिंग होम के मालिक और संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। नर्सिंग होम के लाइसेंस के निरस्तीकरण की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ऐसे खुली काली करतूत
यह मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तिरंगा गेट के पास स्थित न्यू मेरठ नर्सिंग होम का है। वायरल वीडियो के अनुसार नसिंग होम में एक व्यक्ति कोरोना रिपोर्ट को लेकर नर्सिंग होम के डॉक्टर से बात कर रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि रिपोर्ट बन जाएगी और एक सप्ताह तक मान्य होगी। वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि रिपोर्ट पर जिला अस्पताल की मुहर लगी होगी।
2 मिनट 33 सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति जिसे डॉक्टर कहकर संबोधित किया जा रहा, वह बता रहा है कि जिला अस्पताल की पक्की रिपोर्ट आएगी, जो एक सप्ताह तक मान्य होगी, उसे लेकर कहीं भी जाया जा सकता है। टेस्ट काराओगे तो पॉजिटिव रिपोर्ट आ सकती है। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो 14 दिन इलाज के लिए क्वारैंटाइन होना पड़ेगा। लेकिन 2500 रूपए देकर रिपोर्ट निगेटिव ही आएगी।
सरकारी अस्पताल की मुहर कैसे लगती थी, हो रही जांच
आरोप है कि नर्सिंग होम अवैध रूप से कोरोना रिपोर्ट दे रहा है। वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार देर रात शिकंजा कसा है। थाना लिसाड़ी गेट में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोपी नर्सिंग होम संचालक शाह आलम के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने कहा कि, पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराई जा रही है। इस गिरोह में कौन कौन शामिल है? इसकी भी जांच करायी जा रही है।
रिपोर्ट कहां से तैयार कराकर दी जा रही है, सरकारी अस्पताल की मुहर कैसे रिपोर्ट पर लगायी जा रही है, यह सब जांच से सामने आएगा। दूसरी ओर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने न्यू मेरठ हॉस्पिटल को तत्काल सील करने के आदेश दिए हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…