भोपाल। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आविष्कर साल्वी को आगामी घरेलू सीजन के लिए पुडुचेरी टीम का हेड कोच बनाया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी ने इस बात की पुष्टि की है और साथ ही में जानकारी दी है कि दिशांत यागनिक टीम के फील्डिंग कोच और ओंकार खानविलकर को सहायक कोच नियुक्त किया है।
आविष्कर साल्वी कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज अरुण कुमार की जगह कोच बनाए गए हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी ने हालांकि साफ किया है कि यह सभी बदलाव सिर्फ एक सीजन के लिए किए गए हैं। साल्वी कोच बनाने के बाद पुडुचेरी एसोसिएशन ने पीटीआई से कहा गया कि पहले सीजन में उनके रहते टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और वो खिलाड़ियों को अच्छे से जानते भी हैं।
पुडुचेरी टीम का हेड कोच बनने के बाद आविष्कर साल्वी ने कहा, “मैं काफी उत्साहित हूं। हमें नहीं पता कि कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट सीजन की शुरुआत कब होगी और कैसे खेली जाएगी। हालांकि एसोसिएशन अगर खुद को तैयार कर रहे हैं, तो यह अच्छी चीज है। पुडुचेरी अच्छी टीम है और नई टीमों वो इकलौती ऐसी टीम है जिसने कई नए ग्राउंड्स डेवलप किए हैं, जिसमें ट्रेनिंग की शानदार सुविधा है।
आपको बता दें कि आविष्कर साल्वी ने अप्रैल 2003 में भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था। अपने वनडे करियर में आविष्कर साल्वी ने 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30 की औसत और 4.19 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।
भारत के लिए साल्वी आखिरी बार 2003 में ही खेले थे और वो इसके साथ ही आईपीएल में भी 7 मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में साल्वी मुंबई के लिए 2001 में डेब्यू किया था और आखिरी बार 2013 में खेलते हुए नजर आए थे।
इससे पहले आपको बता दें कि केरल और उत्तराखंड टीम ने भी अपनी टीम के लिए नए हेड कोच को चुना है। केरल ने जहां टीनू याहानन को अपना कोच बनाया, तो उत्तराखंड ने वसीम जाफर को अपना हेड कोच बनाया है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…